एथेंस। राफेल लड़ाकू विमानों की जासूसी के अंदेशे में चीन के चार नागरिकों को ग्रीस के तंगारा शहर में गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार किए गए चीन के नागरिकों में तीन पुरुष और एक महिला हैं। जानकारी के मुताबिक हेलेनिक एयरोस्पेस इंडस्ट्रीज के पास ये लोग राफेल लड़ाकू विमानों और अन्य सैन्य सुविधाओं की फोटो खींच रहे थे। पहले हेलेनिक एयरोस्पेस इंडस्ट्रीज के सुरक्षाकर्मियों ने इनको वहां से जाने के लिए कहा। चीन के चारों नागरिक वहां से हटे और एक छोटे पुल पर खड़े होकर फोटो खींचने लगे। इसके बाद हेलेनिक एयरफोर्स पुलिस ने चीन के चारों नागरिकों को पकड़ा और तंगारा की पुलिस को सौंप दिया।
राफेल लड़ाकू विमान की फोटो खींचने में गिरफ्तार चीन के नागरिकों में ये दो भी शामिल हैं।बताया जा रहा है कि चीन के चारों नागरिकों के कैमरों से काफी तस्वीरें मिली हैं। जिनको देखने के बाद ग्रीस की जांच एजेंसियों को बड़ा जासूसी कांड होने का शक है। चीन के गिरफ्तार नागरिकों से ग्रीस पुलिस और अन्य एजेंसियां पूछताछ कर रही हैं। भारत के अलावा ग्रीस के पास बड़ी संख्या में राफेल लड़ाकू विमान हैं। चीन के चारों नागरिकों की ओर से राफेल लड़ाकू विमान की फोटो खींचा जाना इसलिए भी शक बढ़ा रहा है, क्योंकि बीते दिनों ही फ्रांस की एक खुफिया रिपोर्ट में चीन पर अंगुली उठाई गई थी। फ्रांस की इस खुफिया रिपोर्ट में चीन पर आरोप लगाया गया था कि उसने पाकिस्तान के साथ मिलकर अपने दूतावासों के जरिए दुष्प्रचार किया कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारत के तमाम राफेल लड़ाकू विमान ध्वस्त हुए।
फ्रांस की खुफिया रिपोर्ट में साफ कहा गया है कि चीन ने ऐसे देशों में राफेल लड़ाकू विमान के बारे में दुष्प्रचार किया, जो इन विमानों को खरीदने में रुचि दिखा रहे हैं। फ्रांस की खुफिया रिपोर्ट के मुताबिक चीन ने राफेल के बारे में इस वजह से दुष्प्रचार किया, ताकि दूसरे देश इन लड़ाकू विमानों की जगह चीन के बनाए फाइटर प्लेन खरीदें। हालांकि, चीन की सरकार ने फ्रांस की इस खुफिया रिपोर्ट को गलत बताया है। चीन की सरकार का कहना है कि वो रक्षा सौदों में पूरी पारदर्शिता बरतती है। अब चीन के नागरिकों के ग्रीस में गिरफ्तारी से राफेल लड़ाकू विमान मामला और गर्मा सकता है।
The post Chinese Arrested Filming Rafale Fighter Jets: राफेल की जासूसी करा रहा चीन!, ग्रीस में लड़ाकू विमान के फोटो खींचते पकड़े गए उसके चार नागरिक appeared first on News Room Post.
You may also like
IND vs ENG 2025: जसप्रीत बुमराह की करारी इनस्विंगर ने उखाड़ा बेन स्टोक्स का ऑफ स्टंप, देखें वीडियो
Sanjay Shirsat Video: संजय शिरसाट के बेडरूम में कैसे पहुंचा पैसों से भरा बैग? वीडियो वायरल होने पर सामाजिक न्याय मंत्री ने बताया...
शादी से पहले प्रेग्नेंट होने वाली 44 की नेहा के कम नहीं हुए तेवर, काली ड्रेस में सफेद बाल फ्लॉन्ट करके लूटा दिल
अमेरिका में छंटनी का दौर, विदेश मंत्रालय में गिरी गाज, कर्मचारियों को मिला जॉब जाने का नोटिस
जन्मदिन स्पेशल : 'भारत का सबसे तेज गेंदबाज', जिसकी लाइन-लेंथ ने भी बटोरी थी खूब चर्चा