वॉशिंगटन। रूस से कच्चा तेल न खरीदने के लिए अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनके सलाहकारों ने भारत पर तमाम दबाव डाले। आरोप लगाए। जब इनसे काम नहीं बना, तो अब ट्रंप प्रशासन जातिवाद करने पर उतर आया है! जी हां। ट्रंप के व्यापार सलाहकार पीटर नवारो ने न्यूज चैनल से इंटरव्यू में जातिवाद करने वाला बयान दिया। ट्रंप के व्यापार सलाहकार ने कहा है कि रूस से कच्चा तेल खरीदकर ब्राह्मण फायदा उठा रहे हैं।
Trump’s trade adviser Peter Navarro
— Sidhant Sibal (@sidhant) September 1, 2025
“I want Indians to understand what is going on. Brahmins are profiteering by buying Russian oil at the expense of the Indian people" pic.twitter.com/rzFmDsry4K
डोनाल्ड ट्रंप के सलाहकार पीटर नवारो ने इससे पहले भारत पर आरोप लगाया था कि वो रूस से कच्चा तेल खरीदकर उसे प्रोसेस कर तमाम देशों को बेच रहा है और फायदा उठा रहा है। इसके बाद पीटर नवारो ने कहा था कि भारत के कुछ उद्योगपति रूस से कच्चा तेल खरीदकर फायदा ले रहे हैं। अब ट्रंप के सलाहकार ने जातिवादी बयान देकर भारत के खिलाफ अपनी भड़ास निकाली है। इस बयान पर ट्रंप के सलाहकार को सोशल मीडिया पर जमकर लोग खरी-खोटी सुना रहे हैं। सोशल मीडिया यूजर्स पीटर नवारो को क्या-क्या कह रहे हैं, ये आप ऊपर दिए पोस्ट के रिप्लाई सेक्शन में देख सकते हैं।
सबसे पहले अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने आरोप लगाया था कि रूस से कच्चा तेल खरीदकर भारत यूक्रेन के खिलाफ युद्ध में उसकी मदद कर रहा है। इस बयान के बाद ही ट्रंप ने भारत पर अतिरिक्त 25 फीसदी टैरिफ लगाया था। ट्रंप के बाद पीटर नवारो समेत अमेरिकी राष्ट्रपति के कई सलाहकारों ने भारत के खिलाफ बयानबाजी की। ट्रंप और नवारो समेत अमेरिका के सलाहकारों की धौंसपट्टी में भारत नहीं आया। भारत सरकार ने साफ कहा है कि वो 140 करोड़ नागरिकों की ऊर्जा सुरक्षा को पहली प्राथमिकता देती है। ऐसे में जब टैरिफ से लेकर धमकी तक का असर नहीं हुआ, तो अब शायद पीटर नवारो को लग रहा होगा कि जातिवाद का कार्ड खेलने से काम बन सकता है। इतिहास में ऐसा पहली बार है, जब अमेरिकी सरकार के किसी वरिष्ठ अधिकारी ने जातिवाद का कार्ड खेलकर भारत के खिलाफ बयान दिया है।
The post Trump Advisor Plays Cast Card: भारत पर टैरिफ और धमकियां काम न आईं तो ट्रंप के सलाहकार नवारो ने खेला जातिवाद का कार्ड!, कहा- रूस का कच्चा तेल खरीद फायदा उठा रहे ब्राह्मण appeared first on News Room Post.
You may also like
क्या है BCCI का नया ब्रोंको टेस्ट? यो-यो टेस्ट से कैसे है अलग
(अपडेट) एससीओ में प्रधानमंत्री ने दिया आतंकवाद के खिलाफ स्पष्ट नीति और वैश्विक संस्थानों में सुधार पर जोर
औद्योगिक उड़ान : मोदी सरकार में रोजगार में ऐतिहासिक बढ़ोतरी
Congress Leader Udit Raj Commented On CJI BR Gavai : वर्ना मायावती की तरह अंत होना निश्चित, कांग्रेस नेता उदित राज ने सीजेआई बीआर गवई को लेकर की टिप्पणी
वीडियो ऑफ द डे : रूस ने शेयर किया पीएम मोदी, पुतिन और जिनपिंग की मुलाकात का खास वीडियो