Next Story
Newszop

PM Modi Will Not Go To UNGA: संयुक्त राष्ट्र महासभा को संबोधित करने अमेरिका नहीं जाएंगे पीएम मोदी, ट्रंप से टैरिफ पर खींचतान के बाद फैसला

Send Push

नई दिल्ली। टैरिफ पर खींचतान के बीच खबर आई है कि पीएम नरेंद्र मोदी संयुक्त राष्ट्र महासभा (यूएनजीए) को संबोधित करने अमेरिका के न्यूयॉर्क नहीं जाएंगे। पीएम मोदी की जगह विदेश मंत्री एस. जयशंकर संयुक्त राष्ट्र महासभा की बैठक को संबोधित करेंगे। दरअसल, अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बीते दो महीने में भारत के खिलाफ कई कदम उठाए हैं। ट्रंप ने पहले भारत पर 25 फीसदी टैरिफ लगा दिया। जिसके बाद रूस से कच्चा तेल और हथियार खरीद यूक्रेन के खिलाफ जंग में मदद का आरोप लगाकर भारत पर और 25 फीसदी टैरिफ लगाया। ट्रंप लगातार ये दावा भी करते रहे कि उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच सैन्य संघर्ष रुकवाया।

ट्रंप की ओर से टैरिफ पर टैरिफ लगाए जाने पर भी भारत ने साफ कर दिया है कि वो रूस से कच्चे तेल की खरीद बंद नहीं करेगा। वहीं, पीएम नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तान से संघर्ष रुकवाने के ट्रंप के दावे को संसद में ही गलत बता दिया। पीएम मोदी ने साफ कहा कि किसी भी देश के कहने पर पाकिस्तान के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर नहीं रोका गया। पाकिस्तान सेना के डीजीएमओ की गुहार पर भारत ने ऑपरेशन सिंदूर को स्थगित किया। भारत के अपने हित पर अड़े रहने के कारण ट्रंप के सलाहकारों ने बार-बार भारत के खिलाफ बयान दिए। ट्रंप के व्यापार सलाहकार पीटर नवारो ने जातिवाद का कार्ड खेलते हुए ये आधारहीन आरोप भी लगाया कि रूस से कच्चा तेल खरीदकर भारत में ब्राह्मण फायदा ले रहे हैं।

image

भारत पर टैरिफ और आरोपों का असर न होते देख अब डोनाल्ड ट्रंप ने फिर अपना सुर बदला है। ट्रंप ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि पीएम मोदी से उनकी दोस्ती बनी रहेगी। ट्रंप ने भारत और अमेरिका के रिश्तों को भी विशेष बताया। साथ ही कहा कि इन रिश्तों के बारे में चिंता करने की जरूरत नहीं है। दोनों देशों के बीच कभी-कभी कुछ मुद्दों पर खटपट हो ही जाती है। ट्रंप के इस ताजा सुर के बावजूद पीएम मोदी के अमेरिका जाकर संयुक्त राष्ट्र महासभा की बैठक संबोधित न करने के फैसले से फिलहाल लग रहा है कि अभी सरकार ये देखना चाहती है कि अमेरिका आगे किस तरह का व्यवहार करता है।

The post PM Modi Will Not Go To UNGA: संयुक्त राष्ट्र महासभा को संबोधित करने अमेरिका नहीं जाएंगे पीएम मोदी, ट्रंप से टैरिफ पर खींचतान के बाद फैसला appeared first on News Room Post.

Loving Newspoint? Download the app now