Next Story
Newszop

Operation Sindoor: राहुल गांधी ने अगर भारतीय सेना के डीजीएमओ का सुन लिया होता बयान, तो नहीं लगाते विदेश मंत्री जयशंकर पर पाकिस्तान को पहले जानकारी देने का आरोप, देखिए Video

Send Push

नई दिल्ली। लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस के सांसद राहुल गांधी ने विदेश मंत्री एस. जयशंकर के एक बयान का हवाला देते हुए आरोप लगाया कि भारत सरकार ने पाकिस्तान को पहले ही ऑपरेशन सिंदूर के बारे में जानकारी दे दी थी। राहुल गांधी ने एक्स पर पोस्ट कर ये सवाल उठाया था कि ये किसने अधिकृत किया और इसके नतीजे में हमारी वायुसेना ने कितने विमान खो दिए? विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने अगर 11 मई को भारतीय सेना के डीजीएमओ लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई का बयान सुना होता, तो शायद वो ये सवाल नहीं पूछते। हालांकि, राहुल के सवाल उठाने के बाद विदेश मंत्रालय ने भी साफ कर दिया था कि ऑपरेशन सिंदूर के बारे में पाकिस्तान को पहले से कोई जानकारी नहीं दी गई थी।

भारतीय सेना के डीजीएमओ लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई ने 11 मई को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान को सूचना दी थी। डीजीएमओ ने बताया था कि आतंकी ठिकानों पर हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान को जानकारी और चेतावनी दी थी, लेकिन पाकिस्तान के डीजीएमओ ने बातचीत से साफ इनकार करते हुए जवाबी कार्रवाई की धमकी दी थी। भारतीय सेना के डीजीएमओ लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई ने मीडिया को बताया था कि पाकिस्तान के डीजीएमओ की धमकी के बाद हम संघर्ष के लिए तैयार थे। पीआईबी ने भी विदेश मंत्री जयशंकर पर लग रहे आरोपों को ये कहकर खारिज किया था कि वो तथ्यों को गलत तरीके से पेश कर रहे हैं। विदेश मंत्रालय ने कहा था कि पाकिस्तान को ऑपरेशन सिंदूर के शुरू होने के शुरुआती दौर में चेतावनी दी गई थी। उससे पहले पाकिस्तान को कोई जानकारी नहीं दी गई थी।

भारतीय सेना और वायुसेना ने 7 मई 2025 को तड़के पाकिस्तान में 9 आतंकी ठिकानों पर हमला बोलकर उनको मिट्टी में मिलाया था। जिसके बाद पाकिस्तान ने 8 और 9 मई की रात को भारत पर ड्रोन और मिसाइलों से हमला करने की कोशिश की। पाकिस्तान के सभी हमले नाकाम कर दिए गए थे। जिसके बाद भारत ने पाकिस्तान के नूर खान समेत 11 एयरबेस और 2 रडार स्टेशन पर मिसाइल हमले किए थे और वहां बड़ी तबाही मचाई थी। जिसके बाद घबराए पाकिस्तान ने भारत से संघर्ष विराम की गुहार लगाई थी। हालांकि, भारत ने साफ कर दिया है कि ऑपरेशन सिंदूर सिर्फ स्थगित है। अगर पाकिस्तान ने आतंकवाद खत्म न किया, तो उसे फिर सबक सिखाया जाएगा।

The post appeared first on .

Loving Newspoint? Download the app now