आगरा। यूपी के आगरा में बीते दिनों जिस धर्मांतरण गैंग का पर्दाफाश हुआ था, उसके बारे में बड़ा खुलासा हुआ है। चैनल न्यूज18 की रिपोर्ट के मुताबिक आगरा के अवैध धर्मांतरण गैंग के आरोपियों का आतंकियों से कनेक्शन होने जानकारी सामने आई है। खबर के मुताबिक आगरा में दो बहनों के धर्मांतरण की कोशिश में जिस गैंग के सदस्य पकड़े गए, उनमें से अब्दुल रहमान और आयशा उर्फ एसवी कृष्णा के तार आतंकियों से जुड़े होने की बात सामने आ रही है। इस धर्मांतरण गैंग के 14 लोग अब तक गिरफ्तार हो चुके हैं।
चैनल के मुताबिक आगरा धर्मांतरण गैंग के 11 आरोपियों से पुलिस ने रिमांड में कई दिन पूछताछच की। अब्दुल रहमान, आयशा और आगरा के एक युवक से भी इसी दौरान पूछताछ की गई। पुलिस ने छह युवकों के बयान दर्ज किए हैं। जांच में पता चला कि धर्मांतरण के अलावा ये गैंग मानव तस्करी और अंग बेचने वाले गिरोह से भी संपर्क में था। यूपी एटीएस ने झारखंड में चार आतंकियों को पकड़ा था। गिरफ्तार आतंकी लोगों का ब्रेनवॉश करता था। चैनल के मुताबिक आगरा के धर्मांतरण गैंग का आतंकियों से संबंध है। जांच में पता चला है कि आगरा की दोनों बहनों को अलग-अलग फंसाया गया। फिर कश्मीर ले जाकर ब्रेनवॉश के जरिए धर्म बदलने के लिए तैयार किया गया।
इसके बाद पैसे का प्रलोभन देकर दोनों बहनों को दिल्ली से कोलकाता ले जाया गया। पुलिस ने दोनों बहनों को पश्चिम बंगाल से ही रिहा कराया था। यूपी पुलिस अभी जांच में जुटी है। आगरा पुलिस और यूपी एटीएस ये सुनिश्चित कर रही है कि धर्मांतरण गैंग और आतंकियों के बीच रिश्तों के बारे में पूरी जानकारी मिले। इस मामले का मुख्य आरोपी अब्दुल रहमान दिल्ली से पकड़ा गया था। वहीं, महिला आरोपी आयशा गोवा से गिरफ्तार हुई थी। यूपी में छांगुर कांड के बाद सामने आने वाला ये दूसरा बड़ा अवैध धर्मांतरण रैकेट है। सवाल अब ये है कि अगर गैंग के सदस्यों का रिश्ता आतंकियों से था, तो क्या धर्मांतरण कराकर हमले कराने की भी साजिश थी?
The post Agra Illegal Conversion Gang: आगरा के धर्मांतरण गैंग का आतंकियों से रिश्ता!, जानिए जांच में और क्या पता चला appeared first on News Room Post.
You may also like
पूनम पांडे की रामलीला में एंट्री: BJP-VHP क्यों भड़के, जानें पूरा विवाद!
पति के घर से भागी प्रेमिका ने चलती ट्रेन में की प्रेमी से शादी, कहा-भर दो मांग, कर लो सपना पूरा
नहाती नहीं है बीवी आती` है बदबू, मैडम मुझे दिला दीजिए तलाक़, कोर्ट पर शख्स ने दी अर्जी
अंतरराष्ट्रीय शांति दिवस : शांति के लिए समर्पित एक दिन, 44 साल पहले शुरू हुआ आंदोलन आज क्यों और भी जरूरी?
हरियाणा: नूंह में बिजली कर्मचारी की करंट लगने से मौत, जलभराव बना हादसे का कारण