नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल के साथ बैठक की। पिछले 24 घंटे में पीएम मोदी एनएसए डोभाल से दूसरी बार मिले हैं। मोदी की डोभाल के साथ हो रही इन बैठकों को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं कि पाकिस्तान के खिलाफ सरकार जल्द ही किसी खास एक्शन प्लान को एग्जीक्यूट करने वाली है। उधर, देश के कई राज्यों में कल यानी 7 मई को होने वाली सिविल डिफेंस मॉक ड्रिल के मद्देनजर भी इस बैठक को काफी अहम माना जा रहा है। पहलगाम आतंकी हमले के बाद मोदी और डोभाल की यह तीसरी मीटिंग है।
प्रधानमंत्री मोदी इससे पहले रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के साथ भी बैठक कर चुके हैं। उस बैठक में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ अनिल चौहान और तीनों सेना प्रमुख भी मौजूद थे। बताया गया था कि मोदी ने सेना को टारगेट, एक्शन, प्लानिंग और टाइमिंग के लिए खुली छूट दे दी है। मोदी ने कल ही रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह को बुलाकर उनके साथ भी बातचीत की थी। उससे पहले रविवार को पीएम मोदी ने वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल एपी सिंह के साथ बैठक की थी। नौसेना प्रमुख एडमिरल दिनेश त्रिपाठी के साथ भी प्रधानमंत्री मीटिंग कर चुके हैं।
#WATCH दिल्ली: देशभर में 7 मई को प्रभावी नागरिक सुरक्षा के लिए मॉक ड्रिल के आयोजन के संबंध में केंद्रीय गृह सचिव गोविंद मोहन द्वारा बुलाई गई बैठक संपन्न हुई। pic.twitter.com/SU1K0xZNcs
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 6, 2025
दूसरी तरफ मॉक ड्रिल के आयोजन को लेकर केंद्रीय गृह सचिव गोविंद मोहन ने भी आज उच्चाधिकारियों की विशेष बैठक बुलाई थी। इस बैठक में कल होने वाली मॉक ड्रिल की कार्यप्रणाली को लेकर अधिकारियों के बीच बातचीत हुई। मॉक ड्रिल को लेकर राज्यों में तैयारियां की जा रही हैं। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ की पुलिस लाइन में हवाई हमले के दौरान बजने वाले सायरन का परीक्षण आज किया गया। उधर कश्मीर में डल झील में भी नौका पलटने और लोगों को बचाने का मॉक ड्रिल अभ्यास किया गया। किसी भी प्रकार की आपात स्थिति से निपटने और अपने लोगों की सुरक्षा के मद्देनजर केंद्र सरकार ने राज्यों को मॉक ड्रिल का निर्देश दिया है।
#WATCH यूपी | 7 मई को देशभर में आयोजित होने वाले मॉक ड्रिल के लिए रिहर्सल के तहत लखनऊ की पुलिस लाइन में एयर रेड सायरन परीक्षण किया जा रहा है।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 6, 2025
गृह मंत्रालय ने 7 मई को देशभर में मॉक ड्रिल करने का आदेश दिया है। pic.twitter.com/W1RcA2aLgR
The post appeared first on .
You may also like
IPL 2025 के बीच श्रीलंका दौरे की घोषणा, 8 अंतरराष्ट्रीय मैच होंगे
बाल और दाढ़ी कटवाने के लिए शुभ दिन: प्रेमानंद महाराज की सलाह
नहाने के पानी में मिला दें एक चुटकी हल्दी, फिर देखें कमाल.. घर आएगी खुशहाली, दूर होगी गरीबी 〥
पानी रोकना मानवता के ख़िलाफ़ अपराध है, सिंधु नदी हमारी रगों में बहती है: बिलावल भुट्टो
IPL 2025, KKR vs CSK: ईडन गार्डन्स स्टेडियम के आंकड़ों और रिकॉर्ड्स पर डालिए एक नजर