नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सुबह पंजाब के आदमपुर एयरबेस में जवानों के बीच पहुंचे। वहां पहुंचकर पीएम मोदी ने वायुसेना कर्मियों से मुलाकात की और जवानों की बहादुरी को सराहा। पीएम ने ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के लिए तथा उसके बाद पाकिस्तान के हमलों के जवाब में की गई भारत के एक्शन के लिए भी अपने जवानों की पीठ थपथपाई। मोदी लगभग एक घंटे तक जवानों के साथ रहे। पीएम मोदी को अपने बीच पाकर भारतीय सेना के जवानों का जोश और ज्यादा बढ़ गया। पीएम मोदी के साथ जवानों ने भारत माता की जय और जय हिंद के नारे लगाए।
मोदी ने एक तरफ तो आदमपुर पहुंचकर जवानों के अदम्य साहस के लिए उनकी हौसलाअफजाई की वहीं पाकिस्तान के एक और झूठ को भी बेनकाब कर दिया। दरअसल पाकिस्तान ने यह दावा किया था कि उसने आदमपुर एयरबेस को तबाह कर दिया है। मोदी ने खुद अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर जवानों से मिलते हुए अपने अनुभव को शेयर किया है। पीएम ने लिखा, आज सुबह मैं एएफएस आदमपुर गया और हमारे बहादुर वायु योद्धाओं और सैनिकों से मिला। साहस, दृढ़ संकल्प और निडरता के प्रतीक लोगों के साथ रहना एक बहुत ही खास अनुभव था। भारत हमारे सशस्त्र बलों के प्रति हमेशा आभारी रहेगा, क्योंकि वे हमारे देश के लिए हर काम करते हैं।
मोदी ने कल ही देश के नाम संबोधन में अपनी बात की शुरुआत करते हुए कहा था कि हम सभी ने बीते दिनों में देश का सामर्थ्य और उसका संयम दोनों देखा है। मैं सबसे पहले भारत की पराक्रमी सेनाओं, सशस्त्र बलों, खुफिया एजेंसियों और हमारे वैज्ञानिकों को हर भारतवासी की तरफ से सेल्यूट करता हूं। हमारे वीर सैनिकों ने ऑपरेशन सिंदूर की प्राप्ति के लिए असीम वीरता का प्रदर्शन किया। मैं उनकी वीरता, पराक्रम को आज देश की हर बेटी, मां और बहन को समर्पित करता हूं।
The post appeared first on .
You may also like
खुशखबरी! अंडमान में मानसून की दस्तक, महाराष्ट्र में भी जल्द बरसेंगे मेघ
मनोज झा ने भारत-पाक के बीच हुए सीजफायर में अमेरिका की भूमिका पर सवाल उठाए
पाकिस्तान के साथ लंबित मुद्दा पीओके खाली करने का है, तीसरे पक्ष की मध्यस्थता मंजूर नहीं : विदेश मंत्रालय
पूरा देश, विपक्ष के नेता और सभी राजनीतिक पार्टियां केंद्र सरकार के साथ खड़ी है : प्रियंका चतुर्वेदी
अप्रैल में भारत की खुदरा मुद्रास्फीति घटकर 3.16 प्रतिशत पर आई, जुलाई 2019 से सबसे निचला स्तर