दिल्ली-एनसीआर में पिछले दो दिनों से जारी आफत भरी बारिश ने अब हापुड़ जिले में भी अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है। बुधवार रात से हो रही मूसलाधार बारिश थमने का नाम नहीं ले रही है, जिसके चलते पूरे शहर में जलभराव की गंभीर स्थिति पैदा हो गई है। स्थिति की गंभीरता और बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए जिला प्रशासन ने एक बड़ा और अहम फैसला लिया है।आज बंद रहेंगे जिले के सभी स्कूलहापुड़ की जिलाधिकारी (डीएम) मेधा रूपम ने आज यानी गुरुवार 4 सितंबर 2025 को जिले के सभी स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया है। यह आदेश जिले के सभी सरकारी और निजी स्कूलों पर लागू होगा, जिसमें नर्सरी से 12वीं तक की कक्षाएं शामिल हैं।क्यों लिया गया यह फैसला?यह फैसला बुधवार रात से हो रही लगातार बारिश के कारण लिया गयाहै.बारिश की वजह से शहर के ज़्यादातर इलाकों और गांवों में सड़कों पर घुटनों तक पानी भर गया है. स्कूल जाने वाले रास्ते तालाब बन चुके हैं,जिससे बच्चों और शिक्षकों को स्कूल पहुंचने में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है. ऐसे में किसी भी तरह की अनहोनी से बचने और बच्चों की सुरक्षा को पहली प्राथमिकता देते हुए यह आदेश जारी किया गया है.शहर का हाल-बेहालभारी बारिश ने आम जनजीवन को भी बुरी तरह प्रभावित किया है। सड़कों पर पानी भरने से यातायात की गति धीमी हो गई है और निचले इलाकों में बने घरों में पानी घुसने की खबरें हैं। मौसम विभाग ने आगे भी बारिश जारी रहने का अनुमान जताया है, जिसे देखते हुए प्रशासन पूरी तरह अलर्ट पर है।जिला प्रशासन ने सभी अभिभावकों से अपील की है कि वे आज अपने बच्चों को स्कूल न भेजें और उन्हें घर पर ही सुरक्षित रखें। स्कूलों को भी इस आदेश का सख्ती से पालन करने के निर्देश दिए गए हैं।
You may also like
बग़ीचे में इस` व्यक्ति को लगी ठोकर और देखते ही देखते बन गया करोड़पति, लेकिन फिर….
'मैंने` नरक देखा` है' 100 लाशें दफनाईं अब गवाही देने पहुंचा… पूरा बदन ढका था खुली आंखों से झांक रहा था खौफ
आज का अंक ज्योतिष (Aaj Ka Ank Jyotish) 6 सितंबर 2025 : मूलांक 5 को व्यापार में उन्नति मिलेगी, मूलांक 9 वाले बनेंगे धनवान, जन्मतिथि से जानें आज का भविष्यफल
शादी के बाद` दुल्हन सबसे पहले गूगल पर क्या सर्च करती हैं? रिपोर्ट में सामने आया ऐसा सच जिसे जानकर आप चौंक जाएंगे
सिर्फ 5 मिनट` में खिसकी हुई नाभि को अपने स्थान पर पुनः लाने का अद्भुत उपाय वो भी बिना दवाँ के जरूर पढ़े