Dream 11: चतरा, तसलीम-ड्रीम 11 से तीन करोड़ रुपए जीतकर चर्चा में आए चतरा के दर्जी मोहम्मद शाहिद की जिंदगी रातोंरात बदल गयी. दर्जीगिरी उसने छोड़ दी है और बिजनेस करने की तैयारी में है.
उसने राजधानी रांची में फ्लैट खरीद लिया है. शाहिद ने कहा कि दर्जी के रूप में जीवनभर काम करने पर भी तीन करोड़ नहीं कमा पाता. महज 49 रुपए से उसकी जिंदगी हसीन बन गयी है.
करोड़पति बनते ही छोड़ दी दर्जीगिरी
ड्रीम 11 से तीन करोड़ रुपए जीतने से पहले मो शाहिद पुरानी कचहरी रोड में ग्लैमर स्टिच टेलर दुकान चलाता था. वहां वह अस्थायी रूप से एक दर्जी रखता था. जब काम अधिक आता था, तब उससे काम कराता था, नहीं तो वह खुद ही दुकान चलाता था. दर्जी का काम कर वह जैसे-तैसे अपना जीवन व्यतीत कर रहा था. ड्रीम 11 में लौटरी लगने के बाद उसकी बल्ले-बल्ले हो गयी है. अब उसे हर जगह सम्मान मिल रहा है. अब उसकी दुकान भी बंद है.
रांची में खरीद लिया फ्लैट
मो शाहिद ने ड्रीम 11 से मिले पैसे को इन्वेस्ट किया है. उसने झारखंड की राजधानी रांची में फ्लैट खरीद लिया है. वह कपड़ा का बड़ा बिजनेस करने की तैयारी कर रहा है. काफी पहले से पह बड़ी पूंजी की तलाश में था. ड्रीम 11 से उसके सपनों को पंख लग गए.
तीन करोड़ से जिंदगी बदल गयी-शाहिद
मो शाहिद ने कहा कि जिंदगीभर दर्जी का काम करता तब भी तीन करोड़ रुपए नहीं कमा पाता. इससे उसकी जिंदगी काफी आसान हो गयी है.
दर्जी बिगहा का है शाहिद
शाहिद चतरा शहर के दर्जी बिगहा का रहनेवाला है. उसने ड्रीम इलेवन में अपनी किस्मत आजमायी थी और रातोंरात करोड़पति बन गया था. इंडियन प्रीमियर लीग आईपीएल के पांचवें मुकाबले पंजाब किंग्स बनाम गुजरात टाइटंस मैच में शाहिद ने ड्रीम 11 पर अपनी टीम बनाकर भाग्य आजमाया था और तीन करोड़ रुपए जीत लिए थे. शाहिद ने सारा खानम नाम की आईडी से चार टीम बनायी और चारों टीम जीत गयी. उसने पहली टीम में तीन करोड़, दूसरी टीम में 8500 रुपए, तीसरी टीम में 5000 रुपए और चौथी टीम में 3500 रुपए जीते हैं.
जोखिमभरा खेल है ड्रीम 11
ड्रीम 11 सोच समझकर ही खेलें, नहीं तो लेने के देने पड़ जाएंगे. ड्रीम 11 एक जोखिम भरा खेल है. अपनी समझदारी से नहीं खेलने पर भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ सकता है. जमा पूंजी बर्बाद हो सकती है.
You may also like
आईपीएल 2025 : राजस्थान रॉयल्स ने जीत के साथ किया सफर समाप्त, चेन्नई सुपर किंग्स को छह विकेट से हराया
जेपी की जन्मस्थली से प्रशांत किशोर ने 'बिहार बदलाव यात्रा' की शुरुआत की
पति को मार डाला, नाबालिग छात्रों से ली मदद, महाराष्ट्र में प्रधानाध्यापिका की हैरान कर देने वाली करतूत
Hindu Mythology : क्या मौत के बाद परिवार के लोगों से हो पाता है मिलना ? जानकारों का ये है कहना..
महाराष्ट्र में 48 लाख की ठगी का खुलासा, जानें ऑनलाइन निवेश घोटालों से बचने के 9 आसान तरीके