Next Story
Newszop

बांग्लादेश के बल्लेबाज ने T-20 इंटरनेशनल में मचाया गदर, ऐसा कारनामा कर दुनिया को चौंकाया, बना दिया महारिकॉर्ड

Send Push

Parvez Hossain Emon record in T20I: शारजाह में यूएई के खिलाफ खेले गए पहले टी20 मुकाबले में बांग्लादेश के (UAE vs BAN) बल्लेबाज परवेज हुसैन इमोन (Parvez Hossain Emon) ने इतिहास रच दिया है.

परवेज हुसैन इमोन ने यूएई के खिलाफ मैच में तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी की और फैन्स के रोमांच को चरम पर पहुंचा दिया. परवेज हुसैन इमोन ने शानदार शतकीय पारी खेली और यूएई के गेंदबाजों को जमकर धुनाई की. 22 साल के परवेज़ हुसैन इमोन टी-20 इंटरनेशनल में शतक बनाने वाले दूसरे बांग्लादेशी बल्लेबाज बने तो साथ ही उन्होंने एक महारिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. परवेज हुसैन इमोन टी-20 इंटरनेशनल में सबसे तेज शतक लगाने वाले बांग्लादेशी बल्लेबाज बन गए.

बांग्लादेश के लिए सबसे तेज T20I शतक

ऐसा कर परवेज ने साल 2016 में तमीम इकबाल के द्वारा बनाए गए 63 गेंद रप 103 रन के रिकॉर्ड को तोड़ दिया. परवेज ने मैच में केवल 53 गेंद पर शतक लगाने का कमाल किया. बता दें कि टी-20 इंटरनेशनल में सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड साहिल चौहान के नाम है. साहिल ने 27 गेंद पर शतक लगाने का कमाल किया है. मैच में परवेज हुसैन इमोन ओपनिंग करने आए थे. उन्होंने अपनी 100 रनों की पारी में 54 गेंद का सामना किया. पारी में परवेज हुसैन ने 5 चौके और 9 छक्के लगाकर यूएई के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की.

ऐसा करने वाले पहले बांग्लादेशी बल्लेबाज

परवेज हुसैन ने पारी में 9 छक्के लगाए जो टी-20 इंटरनेशनल में एक पारी में बांग्लादेश के बल्लेबाज की ओर से जमाया गया सबसे ज्यादा छक्का लगाने का महारिकॉर्ड है. बता दें कि जब 2016 में तमीम ने ओमान के खिलाफ मैच में 63 गेंद पर 103 रन की पारी खेली थी तो बांग्लादेशी बल्लेबाज ने अपनी पारी में 4 चौके और 5 छक्के लगाने में सफलता हासिल की थी. वहीं, परवेज हुसैन बांग्लादेश की ओर से टी-20 और टी-20 इंटरनेशनल में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज हैं. उन्होंने बांग्लादेश के लिए टी-20 में 42 गेंद पर भी शतक लगाने का कमाल किया है.

image

वहीं, इस मैच के बात करें तो बांग्लादेश ने मैच में पहले बल्लेबाजी की और 20 ओवर में 7 विकेट पर 191 रन बनाए तो वहीं दूसरी ओर यूएई की टीम 20 ओवर में केवल 164 रन ही बना सकी. बांग्लादेश यह मै 27 रन से जीतने में सफल रहा.

Loving Newspoint? Download the app now