IPL 2025: चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बल्लेबाजी कोच माइकल हसी ने इशारा किया है कि एमएस धोनी दिल्ली कैपिटल्स (DC) के खिलाफ होने वाले मैच में टीम की कप्तानी कर सकते हैं। ये मुकाबला चेन्नई के होम ग्राउंड एमए चिदंबरम स्टेडियम में शनिवार दोपहर को खेला जाएगा।
यह खबर तब सामने आई जब CSK के मौजूदा कप्तान रुतुराज गायकवाड़ की चोट के कारण मैच में खेलना संदिग्ध माना जा रहा है। रुतुराज को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेले गए पिछले मैच में चोट लगी थी। उन्हें तुषार देशपांडे की गेंद पर चोट पहुंची थी, जिसके बाद से उनकी फिटनेस पर सवाल बना हुआ है।
रुतुराज की फिटनेस पर फैसला बाकी-हसी
मैच से एक दिन पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में सीएसके के बल्लेबाजी कोच माइकल हसी ने बताया कि रुतुराज गायकवाड़ की खेलने की संभावना उनकी रिकवरी पर निर्भर है। उन्होंने कहा, "रुतुराज अभी भी थोड़े दर्द में हैं। हम आज नेट्स पर उनकी बल्लेबाजी देखेंगे, उसके बाद ही तय होगा कि वो कल खेल पाएंगे या नहीं। अगर वो नहीं खेलते हैं, तो कप्तानी कौन करेगा ये अभी तय नहीं है, लेकिन संभव है कि उनकी जगह कोई युवा विकेटकीपर खेले।"
अगर रुतुराज नहीं खेलते, तो एमएस धोनी की कप्तानी में टीम उतर सकती है। धोनी की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने अब तक 5 आईपीएल और 2 चैंपियंस लीग खिताब जीते हैं। धोनी ने आखिरी बार 2023 के आईपीएल फाइनल में गुजरात टाइटन्स के खिलाफ सीएसके की कप्तानी की थी और उस मैच में टीम ने खिताब भी जीता था। अब तक सीएसके की कप्तानी सिर्फ चार खिलाड़ियों ने की है-एमएस धोनी, सुरेश रैना, रवींद्र जडेजा और रुतुराज गायकवाड़।
You may also like
पिता बने जहीर खान, पत्नी सागरिका ने बेटे को दिया जन्म
Mahindra Thar EV: Iconic Off-Roader Set to Enter Electric Era by 2026
पुलिस ने ड्रग नेटवर्क पर कार्रवाई तेज करते हुए बलोल खड्ड, गुज्जर बस्ती में की छापेमारी
गाजियाबाद : कैंसर पीड़ित बुजुर्ग ने पत्नी की हत्या कर खुद भी दे दी जान
चुनाव आयोग ने पहली बार 'बीएलए' को दिया प्रशिक्षण, बिहार के 280 एजेंट्स शामिल