ढाका: बांग्लादेश में बीते साल एक बड़ा सियासी घटनाक्रम देखने को मिला था, जब भारी विरोध प्रदर्शन के बाद शेख हसीना की सरकार गिर गई। इसके बाद बांग्लादेश में मोहम्मद यूनुस के नेतृत्व में अतंरिम सरकार चल रही है। बांग्लादेश में मोहम्मद यूनुस की सरकार बनने के बाद दक्षिणपंथियों का दबदबा बढ़ गया है। बांग्लादेश बीते साल अगस्त के बाद से कथित तौर पर कट्टरपंथी इस्लामवादियों और आतंकी समूहों का अड्डा बन गया है। यह ना केवल भारत और क्षेत्रीय सुरक्षा बल्कि वैश्विक शांति के लिए भी गंभीर खतरा बन रहा है।न्यूज 18 की रिपोर्ट दावा करती है कि बांग्लादेश में कट्टरपंथी इस्लामी समूह लगातार अल्पसंख्यकों और राजनीतिक विरोधियों को निशाना बना रहे हैं। इनकी अगुवा जमात-ए-इस्लामी बांग्लादेश (JIB) बनी हुई है। राजनीतिक और धार्मिक संगठन JIB पर पाकिस्तान और वैश्विक आतंकी नेटवर्क के साथ संबंध होने के आरोप लगते रहे हैं। इस गुट की शुरुआत 1941 में मौलाना मौदूदी ने की थी। आज के समय में पाकिस्तान और बांग्लादेश में इसकी शाखाएं हैं। बांग्लादेश में जमात का विवादित इतिहासबांग्लादेश में जमात-ए-इस्लामी का विवादित इतिहास रहा है। साल 1971 में जमात ने बांग्लादेश की आजादी का विरोध किया था। यह गुट उस समय पाकिस्तानी सेना के साथ खड़ा था। ऐसे में बांग्लादेश की आजादी के बाद जमात-ए-इस्लामी पर प्रतिबंध लगा दिया गया। इसके कई नेता युद्ध अपराधों में जेल भी गए। हालांकि 1979 में जमात को वैध कर दिया गया। साल 2013 में जमात के चुनाव लड़ने पर फिर बैन लगा। ये बैन यूनुस ने अगस्त, 2024 में हटा दिया।जमात-ए-इस्लामी का बांग्लादेश में विवादित इतिहास है लेकिन इस्लामी राजनीति में इसका एक प्रभाव भी लगातार रहा है। जमात-ए-इस्लामी बांग्लादेश का अति दक्षिणपंथी राजनीतिक दल है। जमात बांग्लादेश में इस्लाम को बढ़ावा देना चाहती है। यह पार्टी बांग्लादेश में शरिया कानून लागू करना चाहती है। इस समय जमात ए इस्लामी बांग्लादेश के प्रमुख शफीकुर्रहमान हैं। यूनुस सरकार आने के बाद जमात पूरे बांग्लादेश को कट्टरपंथ के दलदल में धकेलने में लगी हुई है। भारत के लिए जमात से खतरा!जमात इस्लामी भारत का विरोध करता है और पाकिस्तान का बांग्लादेश में ज्यादा दखल चाहता है। जमात का आरोप है कि भारत बांग्लादेश में अपनी मनमानी करता है। जमात पर ना सिर्फ पाकिस्तान बल्कि दुनियाभर में सक्रिय आतंकी गुटों से संबंध रखने का आरोप लगता रहा है। जमात के आतंकी गुटों के संबंध और भारत विरोधी रुख की वजह से ये संगठन पूर्वोत्तर भारत में भी सुरक्षा पर खतरा पैदा होता है।
You may also like
T-Shirt में T का मतलब क्या होता है. पहनते होंगे लेकिन जानते नहीं होंगे आप.. जान लीजिए ⁃⁃
UPI को जोड़ा जाएगा BIMSTEC के सदस्य देशों की पेमेंट सिस्टम से, पीएम मोदी ने दिया ये प्रस्ताव..
आज केन्द्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल के स्मार्ट सिटी पार्क में किया पौधरोपण
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की थाईलैंड यात्रा: सांस्कृतिक आदान-प्रदान से लेकर बिम्सटेक शिखर सम्मेलन तक
बॉलीवुड की वो अश्लील फिल्में जो हुईं बैन, आज भी लोग चोरी-छिपे देखते हैं ये फिल्म ⁃⁃