'लाफ्टर शेफ्स सीजन 2' में एक बार फिर शो के कंटेस्ट्स लोगों को कुकिंग परफॉर्मेंस से ज्यादा गुदगुदा रहे हैं। लाफ्टर शेफ्स 2 में अनलिमिटेड एंटरटेनमेंट का खजाना हैं कृष्णा अभिषेक। इस वक्त कृष्णा का एक वीडियो चर्चा में है जिसमें वो गाना गाते हुए गलती से पत्नी कश्मीरा साह को तूफान कह देते हैं।'लाफ्टर शेफ्स सीजन 2' के इस प्रोमो वीडियो में कृष्णा अभिषेक रुबीना दिलैक और कश्मीरा शाह के साथ डांस करते दिख रहे हैं। इस वीडियो में कृष्णा अभिषेक से किसी ने पूछा- कौन हैं ये दोनों? इसपर वो गाते हु जवाब देते हैं। यही कॉ़मिक अंदाज लोगों को खूब पसंद आ रहारुबीना की तरफ पलट कर कृष्णा कहते हैं- पीछे है बरसात आगे है तूफान... और फिर उनकी नजर कश्मीरा पर पड़ती है, जिसके बाद डर से वो वहां से खिसक लेते हैं। कृष्णा का यही कॉ़मिक अंदाज लोगों को खूब पसंद आ रहा है। अब लोगों ने इस वीडियो पर कॉमेंट करना शुरू कर दिया है। लोगों ने की रुबीना के प्रोमो की डिमांडएक ने कहा- दोनों तरफ तूफान है भाई। एक ने कहा- एक तरफ बीवी और दूसरी तरफ वेस्टर्न भौजी और बीच नें गोविन्दा सर का भांजा, क्या तिकड़ी है। वहीं लोगों ने बड़ी संख्या में ये कहा है कि मेकर्स को रुबीना के प्रोमो ज्यादा लाने चाहिए क्योंकि वे उनकी वजह से ही ये शो लाफ्टर शेफ्स देख रहे हैं। 'हाय हाय मिर्ची' पर मजेदार डांस भी कियावहीं कृष्णा ने भारती, कश्मीरा और रुबीना के साथ 'हाय हाय मिर्ची' पर मजेदार डांस भी किया है। इस वीडियो पर भी लोगों ने एक सुर में रुबीना के और प्रोमो की डिमांड कर डाली है। बता दें कि इस शो में जाने-माने शेफ हरपाल सिंह सोखी स्टार्स को अलग-अलग खाना बनाने का ऑर्डर देते हैं। इस शो में निया शर्मा ने कमबैक किया है।
You may also like
राजस्थान: MBBS-BDS अधिकारियों के लिए '62' वाला गुड न्यूज, लेकिन इनके लिए हैं 'बुरी खबर'; जानें
सिंथनटॉप पर बर्फबारी के बाद आज और कल एनएच 244 वाहनों की आवाजाही के लिए रहेगा बंद
जन्मदिन पार्टी से लौट रहे तीन दोस्तों को पिकअप ने रौंदा, दो की मौत
MS Dhoni: क्रिकेटर धोनी फिल्मों में करेंगे डेब्यू! करण जौहर के नए प्रोजेक्ट में बने 'लवर बॉय'
गरुड़ पुराण के अनुसार मृत्यु के बाद क्यों किया जाता है पिंडदान? जानिए 13 दिनों की आत्मिक यात्रा का रहस्य