Next Story
Newszop

रेलवे टीटी ने यात्री से पूछा करंट टिकट कितने घंटे पहले होती है बुक? शख्स ने दिया सही जवाब, आप भी जान लें

Send Push
आमतौर पर हम जब भी रेलवे से लंबी यात्रा करते हैं, तो पहले से रिजर्वेशन करवाना पड़ता है, तभी हमें कंफर्म टिकट मिलता है, ऐसे में इमरजेंसी जैसी स्थिति के लिए भी रेलवे के पास कई ऑप्शन होते हैं। क्योंकि ऐसा जरूरी नहीं कि हर किसी को टिकट मिल ही जाए। लेकिन एक ऑप्शन रहता है, जो लोगों को एकदम हाल का सॉल्यूशन देता है। जी हां, बता दें, ट्रेन चलने के कुछ समय पहले ही करंट टिकट की सुविधा दी जाती है, ऐसे में बहुत से लोग ऐसे हैं, जिन्हें करंट टिकट के बारे में नहीं पता होता। आज इस लेख के जरिए हम आपको करंट टिकट से जुड़ी कुछ अहम बातें बताने वाले हैं, जो शायद आपके भी काम आ सकती हैं।
वीडियो में करंट टिकट का टीटी ने मांगा जवाब ​टीटी यात्री से पहले आईडी के बारे में बोलते है कि आप अपने पास आईडी रखिए, आगे कोई टीटी देखे तो किसी भी तरह की बहस न हो। फिर उन्होंने करंट टिकट के बारे में पूछा तो शख्स ने जवाब दिया कि टिकट आज ही बुक किया है डेढ़ बजे किया है, उन्होंने कहा करंट टिकट 4 घंटे पहले खुलता है 5:25 बजे के आसपास खुला था तभी 1:25 बजे चार्ट तैयार हुआ। फिर टीटी ने भी समझाते हुए कहा कि कई लोगों को पता नहीं करंट टिकट के बारे, तो बता दें ये गाड़ी का चार्ट जो होता है, उससे 4 घंटा पहले मेन चार्ट तैयार होता है, फिर ट्रेन खुलने से आधा घंटा पहले तक बुकिंग कर सकते हो।

करंट टिकट की सुविधा कब देते हैं image

भारतीय रेलवे करंट टिकट भी जारी करता है और ये सुविधा इमरजेंसी के वक्त बेहद उपयोगी रहती है, इस सुविधा के मुताबिक ट्रेन चलने से मिनटों पहले कंफर्म टिकट मिलती है। ये ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से आप ले सकते हैं। हालांकि इसके बाद भी कई यात्री इस सुविधा के बारे में नहीं जानते।


बर्थ खाली होने पर भी देते हैं ये सुविधा image

दरअसल कई बार ट्रेनों में बर्थ खाली रहती हैं और इनके रवाना होने से 3-4 घंटे पहले करंट टिकट IRCTC की साइट और टिकट विंडो दोनों पर मिलती है। तत्काल टिकट खरीदने पर आपको ज्यादा पैसे देने पड़ते हैं। वहीं करंट टिकट की बात करें तो करंट टिकट के मुताबिक आप आसानी से अपनी टिकट बुक कर सकते हैं। इसके लिए कोई भी एक्स्ट्रा पैसा नहीं देना पड़ेगा।


रिजर्वेशन चार्ट तैयार होने के बाद भी दी जाती हैं सुविधा image

खास बात तो ये है रिजर्वेशन चार्ट तैयार होने के बाद भी हमें कंफर्म टिकट दे सकते हैं। हर एक स्टेशन पर करंट टिकट का भी काउंटर रहता है। करंट टिकट काउंटर का काम है ट्रेन के छूटने से पहले खाली सीटों का रिजर्वेशन हो जाएं।


करंट टिकट कैसे कर सकते हैं बुक image

ऐसा इसलिए होता है लोगों को सीट भी मिल जाती हैं और कोई भी सीट खाली नहीं जाती। आपको बता दें, इस सुविधा का लाभ आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही माध्यम से उठा सकते हैं। करंट टिकट उसी स्थिति में मिलती है, जब ट्रेन में बर्थ उपलब्ध हो।

Loving Newspoint? Download the app now