जान लें गुफा मंदिर के बारे में

गुफा मंदिर माता वैष्णो देवी को समर्पित है और शहर के सबसे पुराने मंदिरों में से एक है। इस मंदिर का मुख्य आकर्षण इस मंदिर अंदर मौजूद बड़ी गुफा है। इसमें एक और छोटी गुफा भी है जिसमें देवी कात्यायनी, चिंतपूर्णी और ज्वाला देवी की मूर्तियां हैं। नवरात्रि के दौरान यहां की रौनक अलग ही देखने को मिलती है।
माता वैष्णो देवी गुफा की तर्ज पर बनी है गुफा
गुफा मंदिर की खास बात ये है कि माता वैष्णो देवी गुफा की तर्ज पर ही इस मंदिर की गुफा बनाई गई है, जिसकी पूरी लंबाई 140 फीट है। इस गुफा से होकर ही भक्त माता के दर्शन कर सकते हैं। दर्शन करने के दौरान ऐसा लगता है, जैसे आप वैष्णो देवी के दर्शन कर रहे हों।
कब हुआ मंदिर का निर्माण
गुफा मंदिर दिल्ली में स्थित माता के प्राचीन मंदिरों में से एक है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मंदिर के बनने की शुरुआत साल 1987 में हुई थी। इस मंदिर का निर्माण आस- पास के लोगों ने पैसे जमा कर करवाया था। उस समय पहले सोचा था कि मंदिर का निर्माण सिर्फ एक कमरे जितनी जगह में बनाया, लेकिन बाद में निर्माण कार्य के दौरान मंदिर का विस्तार होता चला गया।
साल 1996 से जल रही है अखंड-जोत
गुफा मंदिर के निर्माण के कुछ समय बाद, साल 1996 से यहां माता की अखंड-जोत जल रही है, जिसके दर्शन करने के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ती है। बता दें, लगभग 29 सालों से लगातार ये अखंड-जोत जल रही है, जिसे काफी पवित्र माना गया है। नवरात्रि के दौरान यहां विशेष पूजा का आयोजन किया जाता है, जिसमें शामिल होने के भक्त दूर- दूर से आते हैं।
कैसे पहुंचे गुफा मंदिर
गुफा मंदिर प्रीत विहार के जी ब्लॉक में स्थित है। यहां पहुंचने के लिए आपके पास कई ऑप्शन हैं। मंदिर से डायरेक्ट मेट्रो से भी आया जा सकता है। प्रीत विहार का नजदीकी मेट्रो स्टेशन ब्लू लाइन पर स्थित है। इसी के साथ दिल्ली से आप यहां डीटीसी बस से भी पहुंच सकते हैं।
You may also like
8 साल की बहू पर आया 70 साल के ससुर का दिल, दोनों में मिलकर वो किया जो सपने में भी…, ⁃⁃
Ration Card News: राशन कार्ड धारकों के लिए बल्ले बल्ले सरकार ने दी खुशखबरी मिलेगा और लाभ ⁃⁃
सत्यानाशी पौधे के औषधीय गुण और स्वास्थ्य लाभ
खतरनाक पालतू: शेर ने परिवार के बेटे की ली जान
उत्तर प्रदेश में पिता को बेटी के साथ दुष्कर्म के लिए 20 साल की सजा