Next Story
Newszop

दुनिया का ऐसा सबसे महंगा एयरपोर्ट, जहां एक केले की कीमत 500 रुपए, हर चीज छूती है यहां आसमान

Send Push
हममें से जिन लोगों ने हवाई यात्रा की है, वह जानते हैं एयरपोर्ट पर मिलने वाला सामान आम जगहों की तुलना में काफी ज्यादा महंगा होता है, जो किसी भी व्यक्ति के बजट को हिलाकर रख देता है। इसी कारण लोगों का घूमना- फिरना और अधिक महंगा हो जाता है। एयरपोर्ट पर जहां मिलने वाली कई चीजें मंहगी होती है, वहीं चाय, कॉफी या पानी की बोतल की दाम भी आसमान को छूते हैं। ऐसे में अगर आप रेगुलर फ्लाइट से सफर करते हैं, तो आपको पता होना चाहिए कि दुनिया का सबसे महंगा एयरपोर्ट कौन सा है। जहां एक केला खरीदना हर किसी के बस की बात नहीं है। (All photo:unsplash.com)
ये है दुनिया का सबसे महंगा एयरपोर्ट image

हम जिस महंगे एयरपोर्ट की बात कर रहे हैं, उसका नाम इस्तांबुल एयरपोर्ट है। मिरर की रिपोर्ट के अनुसार इस एयरपोर्ट को "दुनिया का सबसे महंगा" एयरपोर्ट नाम दिया गया है। यात्रियों ने बताया कि यहां के खाने-पीने की चीजों की आसमान छूती कीमतों को देखकर हम हैरान हैं।


इन सामानों का रेट सातवें आसमान पर है image

मिरर की रिपोर्ट के अनुसार, इस्तांबुल एयरपोर्ट केले और फास्ट फूड जैसी बुनियादी चीजें आंखों में पानी लाने वाली कीमतों पर बेची जा रही हैं। जिसे खरीदना एक आम आदमी के बजट से बाहर है, लेकिन यात्रियों को मजबूरी में यहां बुनियादी चीजों को अधिक दाम में खरीदने पर मजबूर होना पड़ रहा है।


इस्तांबुल एयरपोर्ट पर 565 रुपए के केले बिक रहे हैं image

यात्रियों और मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, इस्तांबुल एयरपोर्ट पर एक केले की कीमत £5 (करीब 565 रुपए) हो सकती है, जबकि एक पिंट बीयर की कीमत £15 (1,697 रुपए) है। यही नहीं इटालियन न्यूजपेपर कोरिएरे डेला सेरा ने इसे खाने-पीने के लिए यूरोप का सबसे महंगा एयरपोर्ट बताया। जिसमें एक इटालियन यात्री ने बताया कि उसने 90 ग्राम लजान्या के लिए £21 (2,376 रुपए) का भुगतान किया था। हालांकि खाने की गुणवत्ता महंगी कीमत से मेल नहीं खाती।


एयरपोर्ट पर बर्गर किंग और मैकडॉनल्ड्स भी महंगा image

एयरपोर्ट पर क्रोइसैन्ट (बेक्ड बेकरी आइटम ) की कीमत £12.50 (1,410 रुपये) से लेकर £15 (1,698 रुपए) तक थी, जबकि इटैलियन चिकन सलाद £15 (1,698 रुपए) में बेचा जा रहा है। यही नहीं बर्गर किंग और मैकडॉनल्ड्स जैसे किफायती रेस्तरां में जरूरत से ज्यादा कीमत यात्रियों से वसूली जा रही है।


इस्तांबुल एयरपोर्ट पर प्रतिदिन करते हैं 220,000 यात्री ट्रैवल image

इस्तांबुल एयरपोर्ट पर प्रतिदिन 220,000 से अधिक यात्री ट्रैवल करते हैं। बता दें, यूरोप और एशिया के बीच स्थित, तुर्की की राजधानी इस्तांबुल एक और फेमस टूरिस्ट्स डेस्टिनेसन है। जहां हर साल लाखों की संख्या में लोग घूमने आते हैं और मुख्य एयरपोर्ट इस्तांबुल पड़ता है। ऐसे में इस एयरपोर्ट की बढ़ती कीमत चिंता का विषय है।

Loving Newspoint? Download the app now