Next Story
Newszop

भारत के इस गांव में महिलाएं कर सकती हैं 4 शादी, नहीं होते 7 फेरे, जा रहे हैं तो जरूर देखें यहां की अजीब परंपरा

Send Push
​भारत में कई ऐसे गांव हैं, जिनकी काफी खूबियां है। ऐसे में अगर आप घूमने- फिरने का शौक रखते हैं और साथ ही देशभर के गांव को एक्सप्लोर करना चाहते हैं, तो हम आपको एक ऐसे गांव के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां की परंपरा काफी अनोखी है। दरअसल सामान्य तौर पर, भारत में महिलाओं को चार पति रखने की अनुमति नहीं है, लेकिन जिस गांव के बारे में हम बात कर रहे हैं, वहां दावा किया जाता है, कि महिलाएं 4 शादी कर सकती हैं। बता दें, जो लोग प्राचीन परंपरा को करीब से देखना चाहते हैं और गांव की बारिकियों को समझना चाहते हैं, तो वह यहां आ सकते हैं। यकीनन यहां आकर आप जान पाएंगे कि भारत में हर एक गांव की अलग खासियत होती है।


क्या है गांव का नाम image

हम जिस गांव की बात कर रहे हैं, वह हिमाचल प्रदेश के सांगला से 28 किमी दूर है, जिसका नाम है 'छितकुल'. दावा किया जाता है कि यहां पर महिलाओं को इस बात की पूरी आजादी है कि वह 4 शादियां कर सकती हैं। जिसे लेकर कोई रोक- टोक नहीं है।


पुरानी है गांव की परंपरा image

यकीनन आपको ये जानकर अजीब लग रहा होगा, कि कोई गांव किसी महिला को चार शादियां करने की अनुमति कैसे दे सकता है, लेकिन आपको बता दें इस गांव में यह परंपरा कई सालों पुरानी है और इसी तरह से चली आ रही है। हालांकि कई मीडिया रिपोर्ट्स में इस परंपरा को झूठ बताया गया है।


यहां महिलाएं कर सकती हैं 4 शादी, लेकिन नहीं होते 7 फेरे image

छितकुल गांव की परंपरा के अनुसार यहां महिलाएं चार शादी तो कर सकती हैं, लेकिन यहां शादी में सात फेरे नहीं लिए जाते हैं, बल्कि बलि दी जाती है। इसके जब एक पति- पत्नी एकांत में रहना चाहते हैं, तो पति अपनी टोपी कमरे के बाहर दरवाजे पर छोड़ देता, ताकि दूसरा पति दखल न दें। यकीनन ये काफी अजीब परंपरा है।


छितकुल गांव की खासियत image

जहां ये गांव अपनी परंपरा के कारण देशभर के अन्य गांव से अलग है, वहीं इस गांव के लोगों का खान पान, रहन-सहन, पहनावा और संस्कृति भी काफी अलग है। अगर आप इस गांव में आएंगे तो जान पाएंगे कि यहां के लोग कम संसाधन में भी कैसे खुश रहते हैं। यही नहीं गांव के लोग काफी मिलनसार है और मेहमानों का दिल से स्वागत करते है। यहां आकर आपको काफी अपनापन लगेगा।


इस गांव को कहते हैं भारत का आखिरी गांव image

जहां हम भारत के आखिरी गांव के रूप में सबसे प्रसिद्ध गांव माणा, उत्तराखंड को जानते हैं, वहीं आपको बता दें, हिमाचल प्रदेश के छितकुल गांव को भी आखिरी गांव कहा जाता है। अगर आप देश का आखिरी बस स्टैंड, आखिरी पोस्ट ऑफिस और आखिरी स्कूल देखना चाहते हैं, तो यहां आ सकते हैं।


कैसे पहुंचे छितकुल गांव image

हिमाचल प्रदेश के छितकुल पहुंचने के कई तरीके हैं। अगर आप बजट में ट्रैवल करना चाहते हैं, तो HRCTC बसों से यात्रा कर सकते हैं।हवाई मार्ग से:- शिमला में एयरपोर्ट छोटा है, लेकिन उड़ानें सीमित हैं और अक्सर महंगी होती हैं। ऐसे में आप चंडीगढ़ एयरपोर्ट आ सकते हैं और वहां से टैक्सी किराए पर ले सकते हैं या छितकुल के लिए बस ले सकते हैं।ट्रेन मार्ग से:- छितकुल के सबसे नजदीकी रेलवे स्टेशन चंडीगढ़ और कालका हैं। इनमें से किसी भी स्टेशन से आप बस या टैक्सी से शिमला और फिर छितकुल तक अपनी यात्रा जारी रख सकते हैं।

Loving Newspoint? Download the app now