Next Story
Newszop

गर्मियां आईं नहीं नैनीताल पहुंच गए 15 हजार पर्यटक, लेकिन इन्हें कर दिया गया वापस, जा रहे हैं तो ध्यान दें

Send Push
गर्मियां शुरू होते ही इंसान और कहीं नहीं बस पहाड़ों की तरफ भागता है, ऐसे में सबसे बुरा हाल होता है पास के हिल स्टेशंस जहां लोग ये सोचकर जाते हैं कि दो दिन में घूम-घामकर वापस लौट आएंगे। लेकिन जब हजारों की संख्या में टूरिस्ट एक ही जगह पर पहुंच जाएं तो सारा घूमने-फिरने का मजा किरकिरा हो जाता है। हम बात कर रहे हैं सरोवर नगरी नैनीताल की, जहां सैलानियों की लगातार उमड़ रही भीड़ से रौनक तो बढ़ रही है, लेकिन लोगों को उतनी ही परेशानी उठानी पड़ रही है। बता दें, टूरिस्ट संख्या बढ़ने से यहां यातायात व्यवस्था पटरी से उतर रही है। वहीं जो लोग होटलों में बिना एडवांस बुकिंग के आए थे, उन्हें शटल सेवा से वापस भेजा गया। अगर आप यहां जाने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो पहले जान लें खबरों से आप किन बातों का ध्यान रख सकते हैं।
दोपहिया वाहनों को भी नहीं मिली एंट्री image

जहां पर्यटकों को शटल सेवा से भेजा गया तो दो पहिया वाहनों को भी प्रवेश नहीं दिया गया। इसे लेकर पर्यटकों की पुलिस कर्मियों से कई बार तीखी बहस भी देखी गई। अनुमान है कि 15 हजार से ज्यादा पर्यटक नैनीताल पहुंचे थे, जिससे अधिकतर होटल और गेस्ट हॉउस पैक हो गए। ईद के बाद से पर्यटकों के नैनीताल पहुंचने का क्रम बुधवार के दिन भी जारी रहा। जिस वजह से नगर के अधिकतर पर्यटन स्थलों पर चहल-पहल रही।


स्नोव्यू मार्ग पर देखने को मिला जाम image

पर्यटक वाहनों के ज्यादा संख्या में पहुंचने से यहां स्नोव्यू मार्ग पर कई बार जाम देखने को मिला और दूसरे मार्गों पर गाड़ियां रेंगती रहीं। यातायात नियंत्रित करने के लिए रूसी बाईपास और नारायणनगर में पर्यटक बाइकों को रोक दिया गया। बिना पार्किंग वाले होटलों में आने वाले सैलानियों को भी शटल सेवा से ही शहर की ओर भेज दिया गया। बिना बुकिंग वाले पर्यटक वाहनों को रोक दिया गया, तो अधिकतर बाईपास से लौट गए। इसमें बाइक वाले पर्यटक भी शामिल थे। नारायणनगर और रूसी बाईपास पर वाहनों की लंबी कतार लगी रही।


ये पर्यटन स्थल भी रहे भरे image

इधर नैनीताल में पर्यटन स्थलों में स्नोव्यू, केव गार्डन, बाटनिकल गार्डन, हिमालय दर्शन और चिड़ियाघर के अलावा मालरोड भी सैलानियों से भरे नजर आए। बुधवार के दिन शहर का नजारा सुहावना था। बुधवार को अधिकतर तापमान 28 और न्यूनतम 14 डिग्री सेल्सियस देखने को मिला।


कुछ ऐसे जरूरी टिप्स जिनसे बच सकते हैं image
  • नैनी झील, स्नो व्यू पॉइंट, नैना देवी मंदिर आदि जगहों पर सुबह 7-9 बजे के बीच जाएं, उस समय यहां कम भीड़ मिलेगी।
  • सोमवार से गुरुवार के बीच घूमने का प्लान बनाएं। शुक्रवार से रविवार तक बहुत भीड़ होती है।
  • लोकल ऑफबीट जगहों पर जाएं: सीतलाखेत, भीमताल, नौकुचियाताल, सत्ताल, गागर/रामगढ़/नकुचियाताल। ये जगहें नैनीताल के पास ही हैं और शांत हैं।
  • शाम 5 बजे के बाद मॉल रोड पर बहुत भीड़ हो जाती है। कोशिश करें सुबह या दोपहर में टहलें।
  • कोशिश करें पैदल चलें या लोकल टैक्सी/शेयरिंग कैब लें जो अंदर तक जा सकती हैं।
  • फेमस जगहों जैसे स्नो व्यू रोपवे, बोटिंग आदि के लिए टिकट ऑनलाइन ले लें। लाइन में लगने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
  • मॉल रोड के बजाय थोड़ी दूर, जैसे बिड़ला गेस्ट हाउस, अयारपाटा, या हनुमानगढ़ी के आसपास ठहरें। वहां शांति मिलेगी।
Loving Newspoint? Download the app now