Next Story
Newszop

सचिन तेंदुलकर जब थे परिवार संग कश्मीर, डल झील में शिकारा का उठाया था लुत्फ, सड़कों पर खेला था क्रिकेट

Send Push
आज महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर का जन्मदिन है। उनका जन्म 24 अप्रैल 1973 मुंबई में हुआ था। वहीं बता दें, उनके जन्मदिन से दो दिन पहले ही जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादी हमला हुआ, जिसे जिसमें मारे गए लोगों की मौत पर दुख जताया। तेंदुलकर ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल पर लिखा कि वह इस भयावह घटना को देखकर "स्तब्ध और बहुत दुखी" हैं।

बता दें, सचिन तेंदुलकर ने अपने परिवार के संग फरवरी 2024 में कश्मीर का दौरा किया था और इसकी खूबसूरती का अनुभव किया और स्थानीय लोगों से बातचीत की थी। आइए जानते हैं, कैसा रहा था उनका कश्मीर का अनुभव। (photo credit: sachin@insta)
सचिन तेंदुलकर ने की थी शिकारा राइड image

कश्मीर में एक्सप्लोर करने के लिए काफी कुछ है, लेकिन यहां आने वाला हर टूरिस्ट्स कश्मीर की फेमस डल लेक पर शिकारा राइड के मजे जरूर लेते हैं। ऐसे में सचिन ने भी डल लेक पर शिकारा राइड का आनंद लिया था और कश्मीर की खूबसूरती को निहारा था.


कश्मीर में खेला था क्रिकेट image

सचिन जब कश्मीर में थे तो उस समय बिल्कुल आम टूरिस्ट्स की तरह की घूमें थे। बता दें, उन्होंने कश्मीर की स्थानीय जगहों को एक्सप्लोर किया है और साथ ही वहां के स्थानीय लोगों के साथ सड़क पर क्रिकेट खेला। जिसकी वीडियो भी उन्होंने शेयर की थी। जिसमें सचिन बैटिंग करते दिखे और कश्मीर के युवा बॉलिंग कर रहे थे।


सचिन ने किया था सेतु पुल का दौरान image

सचिन तेंदुलकर जब कश्मीर में थे, उस दौरान उन्होंने 'अमन सेतु पुल' का दौरा किया था और कमान पोस्ट पर सैनिकों से बातचीत भी की थी। बता दें, यह पुल, जिसे अमन सेतु यानी शांति के पुल के नाम से भी जाना जाता है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो साल 1947 में भारत और पाकिस्तान के विभाजन के कारण अलग हुए परिवारों के लिए ये पुल एक महत्वपूर्ण क्रॉसिंग पॉइंट के रूप में काम करता था।


परिवार संग गए थे गुलमर्ग​सचिन ने अपने परिवार से साथ गुलमर्ग भी एक्सप्लोर किया था। जहां उन्होंने 'स्की रिसॉर्ट' में बर्फ का आनंद लेते हुए तीन दिन बिताए थे। बता दें, गुलमर्ग भारत के फेमस टूरिस्ट डेस्टिनेशन में से एक है। हर साल यहां लाखों टूरिस्ट्स घूमने आते हैं। यहां के बर्फ से ढके पहाड़ों का नजारा देखकर आप स्विट्जरलैंड को भूल जाएंगे।

सचिन ने पहलगाम को भी किया था एक्सप्लोर image

सचिन ने अपनी कश्मीर यात्रा के दौरान पहलगाम को भी एक्सप्लोर किया था, जहां 22 अप्रैल 2025 को आतंकी हमला हुआ। बता दें, पहलगाम जम्मू और कश्मीर के अनंतनाग जिले में एक फेमस टूरिस्ट्स प्लेस है। जो श्रीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट से लगभग 90 किमी दूर स्थित है। वहीं पहलगाम अमरनाथ यात्रा का बेस कैंप होने के कारण काफी फेमस है।

Loving Newspoint? Download the app now