गया: राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के दबंग छवि के सासंद सुरेंद्र यादव को कोर्ट से न्याय मिला है। 2018 में गया जिले के गुरारू प्रखंड के कोंच थाना क्षेत्र सोनडीहा के पास हुए एक चर्चित मामले में जहानाबाद सांसद सुरेंद्र यादव को कोर्ट ने दोषमुक्त कर दिया। सुरेंद्र यादव पर दुष्कर्म पीड़िता महिला और उसकी नाबालिग बेटी की पहचान सार्वजनिक करने का आरोप था। यह घटना 14 जून 2018 की है, पीड़ित ग्रामीण चिकित्सक अपनी पत्नी और बेटी के साथ बाइक से घर लौट रहा था। तभी रास्ते में कुछ अपराधियों ने बाइक रोककर चिकित्सक के सामने उसके पत्नी और बेटी के साथ गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया। यह मामला सामने आते ही प्रदेश भर में आक्रोश फैल गया था। पुलिस प्रशासन पीड़िता और उसकी बेटी की हालत बिगड़ने पर मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया गया। आरजेडी के बड़े नेता और तत्कालीन बेलागंज विधायक और वर्तमान जहानाबाद सांसद सुरेंद्र यादव अपने सहयोगियों संग अस्पताल पहुंचे। आरोप है कि उन्होंने मीडिया के सामने पीड़िता की पहचान उजागर कर दी, जिससे उसकी निजता का उल्लंघन हुआ। इस मामले में तत्कालीन एसएसपी राजीव मिश्रा के निर्देश पर सुरेंद्र यादव व अन्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी। करीब सात साल तक केस चलने के बाद इसका फैसला आया। इस दौरान छह गवाहों की गवाही हुई बचाव पक्ष की ओर से अधिवक्ता अवधेश सिंह ने पैरवी की। उन्होंने बताया कि अदालत ने सभी तथ्यों और गवाहियों के आधार पर सुरेंद्र यादव को दोषमुक्त कर दिया है। कोर्ट ने माना कि उनके खिलाफ पर्याप्त साक्ष्य नहीं मिले। इस फैसले के बाद सुरेंद्र यादव ने भी न्यायपालिका के प्रति आभार जताते हुए कहा हमेशा सत्य का विजय होती है।
You may also like
SM Trends: 16 मई के IPL के बेहतरीन Tweet और Video के बारे में यहां जाने जो काफी तेजी से हो रहे हैं वायरल
प्रियंका गांधी ने कहा, 'बीजेपी के लोग सेना को कर रहे हैं अपमानित'
5 साल बाद फिर शुरू हो रही है कैलाश मानसरोवर यात्रा, श्रद्धालुओं में उत्साह... रजिस्ट्रेशन से तारीख तक हर डिटेल
अगर मैं कोच होता तो रोहित शर्मा... रवि शास्त्री के निशाने पर आ गए गौतम गंभीर!
WWE Money in the Bank 2025: संभावित मैचों की चर्चा