Next Story
Newszop

रांची के रातू रोड की बड़ी आबादी को मिलेगी जाम से मुक्ति, 558 करोड़ की लागत से बनेगा एलिवेटेड कॉरिडोर, जानें

Send Push
रांची: राजधानी में रातू रोड एलिवेटेड कॉरिडोर का निर्माण लंबे समय से लोगों का सपना रहा था और आखिरकार वह सपना 3 जुलाई को पूरा होने वाला है। इस सपने को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने पूरा किया है। रातू रोड में बने एलिवेटेड कॉरिडोर का उद्घाटन नितिन गडकरी करेंगे। इसकी पूरी तैयारी कर ली गई है। राजधानी रांची के राजभवन के पास एलिवेटेड कॉरिडोर का उद्घाटन नितिन गडकरी करेंगे और वहां से मोटरसाइकिल जुलूस के साथ ओटीसी ग्राउंड पहुंचेंगे।





फ्लाई ओवर का जायजा

ओटीसी ग्राउंड में वह जनता को संबोधित भी करेंगे। इससे पहले वह फ्लाई ओवर का जायज भी लेंगे। केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने फ्लाई ओवर और ओटीसी ग्राउंड में होने वाले सभा का जायजा लिया है। उन्होंने रांची वासियों से अपील की है कि रातू रोड एलिवेटेड कॉरिडोर को स्वच्छ और सुंदर बना कर रखें। उन्होंने बताया कि 558 करोड रुपए की लागत से रातू रोड एलिवेटेड कॉरिडोर का निर्माण कराया गया है। जिसका उद्घाटन केंद्रीय परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी बजे 3 जुलाई को 3:00 बजे करेंगे।





रांची पहुंचेंगे गडकरी

नितिन गडकरी सुबह 10:00 बजे रांची पहुंचेंगे। वह बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से हेलीकॉप्टर के माध्यम से गढ़वा के लिए रवाना होंगे और वापस 2:00 बजे रांची लौटेंगे। इसके बाद वह फ्लाईओवर का उद्घाटन करेंगे और जनसभा को संबोधित करेंगे।





लोगों को इंतजार

दरअसल, लंबे समय से रातू रोड इलाके के लोगों को फ्लाईओवर निर्माण का इंतजार था।सड़क लगातार जाम रहती थी। जिससे कुछ मिनट में पहुंचने वाले स्थान तक पहुंचने में घंटों लगते थे। ऐसे में अब जब एलिवेटेड कॉरिडोर आम जनता के लिए खोल दिया जाएगा। तो रातू रोड की बड़ी आबादी को इस सड़क जाम से निजात मिलेगी और लोग अपने गंतव्य तक महज कुछ मिनटों में पहुंच सकेंगे।

Loving Newspoint? Download the app now