Next Story
Newszop

CSK vs DC Highlights: दिल्ली कैपिटल्स के 15 सालों का इंतजार हुआ खत्म, नाबाद रहकर भी कुछ नहीं कर पाए धोनी

Send Push
चेन्नई: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 2008 के बाद आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ जीत हासिल की थी। अब दिल्ली कैपिटल्स ने भी चेन्नई के घर में जीत का अपना लंबा इंतजार खत्म कर लिया है। टीम को 2010 के बाद चेपॉक स्टेडियम पर जीत मिली है। इसके साथ ही अक्षर पटेल की टीम ने आईपीएल 2025 में जीत की हैट्रिक लगा दी है। पहले खेलते हुए दिल्ली ने 183 रन बनाए। जवाब में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम 5 विकेट पर 5 विकेट पर 158 रन ही बना सकी और उसे 25 रन से हार मिली।। 11वें ओवर में उतरे महेंद्र सिंह धोनी 26 गेंद पर 30 रन बनाकर नाबाद रहे। इसके साथ ही इस सीजन चेन्नई की हार की हैट्रिक हो गई है। केएल राहुल ने एक छोर संभालकर रखादिल्ली कैपिटल्स के लिए केएल राहुल ने आक्रमण और संयम का शानदार मिश्रण दिखाते हुए 51 गेंद में 77 रन की पारी खेली। राहुल ने एक छोर संभालते हुए अपनी पारी में छह चौके और तीन छक्के जड़े। ट्रिस्टन स्टब्स ने 12 गेंदों पर नाबाद 24 रन बनाए। टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला करने के बाद दिल्ली को पहले ओवर में उस समय बड़ा झटका लगा जब स्कोरबोर्ड पर खाता खुलने से पहले खलील अहमद (25 रन पर दो विकेट) ने पहले ओवर में आक्रामक बल्लेबाज जैक फ्रेजर मैकगुर्क को चलता कर दिया।विकेटकीपर बल्लेबाज अभिषेक पोरेल ने हालांकि दूसरे ओवर में मुकेश चौधरी खिलाफ तीन चौके और एक छक्का लगाकर 19 रन बटोरते हुए आक्रामक तेवर दिखाये। राहुल त्रिपाठी की जगह टीम में आये चौधरी लाइन-लेंथ से सामंजस्य बिठाने के लिए जूझते दिखे। पावरप्ले के बाद गेंदबाजी के लिए आये रविंद्र जडेजा (19 रन पर एक विकेट) ने पोरेल की 20 गेंद में 33 रन की पारी को खत्म किया।दिल्ली के कप्तान अक्षर पटेल ने क्रीज पर आते ही छक्के के साथ खाता खोला। वह भी हालांकि पोरेल की तरह अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में बदलने में विफल रहे और 11वें ओवर में नूर अहमद (36 रन पर एक विकेट) की गेंद पर बोल्ड हो गये। 13वें ओवर मे पथिराना के खिलाफ एक रन लेकर 33 गेंद में आईपीएल करियर का 38वां अर्धशतक पूरा किया। राहुल को इसके बाद समीर रिजवी (15 गेंद में 20 रन) का अच्छा साथ मिला और दोनों ने पांचवें विकेट के लिए 33 गेंद में 56 रन जोड़े। इस साझेदारी को खलील ने जडेजा के हाथों रिजवी को कैच कराकर तोड़ा।
Loving Newspoint? Download the app now