मुल्लांपुर: आईपीएल 2025 के 18वें मैच में राजस्थान रॉयल्स ने पंजाब किंग्स को 50 रन से हरा दिया। मैच में पंजाब किंग्स को 206 रनों का लक्ष्य मिला था। राजस्थान के गेंदबाजों ने पंजाब किंग्स पर दबाव बनाया, जिससे वे उबर नहीं पाए। ग्लेन मैक्सवेल और नेहल वढेरा ने अच्छी साझेदारी की, लेकिन वे 50 रन से पीछे रह गए। आखिरी गेंद पर क्या हुआ?मैच के आखिरी गेंद पर एक अजीब घटना हुई। ऐसा लग रहा था कि राजस्थान के केवल तीन फील्डर ऑफ-साइड पर सर्कल के अंदर थे और लेग-साइड पर कोई नहीं था, जिससे यह नो-बॉल हो सकती थी। रियान पराग ने अंपायरों को यह बात बताई। अंपायरों ने काफी देर तक जांच की, लेकिन इसे सही करार दिया। अंपायर के फैसले का इंतजार इतना लंबा था कि संजू सैमसन मैदान पर ही पालथी मारकर बैठ गए। राजस्थान ने यह मैच आसानी से जीत लिया और पॉइंट्स टेबल में सातवें स्थान पर आ गई।
पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच मैच में आखिरी गेंद पर ड्रामा हुआ। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। मैच के आखिरी ओवर की आखिरी गेंद के समय रियान पराग सर्कल के बाहर थे और तीन फील्डर ऑफ साइड में सर्कल के अंदर थे। नियम के मुताबिक अगर सर्कल के अंदर चार फील्डर नहीं होते हैं, तो गेंद को नो बॉल करार दिया जाता है। ऐसे में फील्ड अंपायर ने टीवी अंपायर से रीप्ले की मांग की थी। लेकिन अंपायर ने काफी वक्त लगा दिया। इससे राजस्थान के प्लेयर्स के चेहरे उतर गए और वो काफी परेशान नजर आए। आर्चर ने किया कमालग्लेन मैक्सवेल और नेहल वढेरा ने मिलकर 52 गेंदों में 88 रन जोड़े। लेकिन, PBKS को इससे ज्यादा फायदा नहीं हुआ। जोफ्रा आर्चर को 'प्लेयर ऑफ द मैच' चुना गया। उन्होंने 3 विकेट लिए और सिर्फ 25 रन दिए। बाकी गेंदबाजों ने भी अच्छी गेंदबाजी की। राजस्थान का अगला मैच बुधवार, 9 अप्रैल को अहमदाबाद में गुजरात टाइटंस से होगा। वहीं, पंजाब किंग्स मंगलवार, 8 अप्रैल को अपने घर में चेन्नई सुपर किंग्स से भिड़ेगी।Last Ball drama #PBKSvsRR pic.twitter.com/5JfKQ8qAN7
— Shubham Shrivastava (@ShubhamSri74729) April 5, 2025
You may also like
डोनाल्ड ट्रंप की टीम ने टैरिफ का बचाव किया
गृह प्रवेश में दूध उबालने की परंपरा: आस्था, विज्ञान और संस्कृति का संगम
Light Rain and Strong Winds Expected in Six Districts of Jharkhand on April 8, Yellow Alert Issued
शादी हुई फिर सुहागरात मनाने रूम में पहुंचा दूल्हा तो कमरे में जाते ही टूट गए सारे अरमान। आखिर ऐसा क्या हुआ जानिए ⁃⁃
Video: ग्रामीण ने प्यासे चीतों के लिए भरा पानी का बर्तन तभी उठ कर आ गए चीते, जानें आगे क्या हुआ