Next Story
Newszop

बॉडीगार्ड की फौज के बीच नंगे पैर दौड़े सलमान, गणपति दर्शन के लिए आए थे मंत्री के घर, जींस- शर्ट में दिखी सादगी

Send Push
बॉलीवुड सितारे इन दिनों गणपति बप्पा की भक्ति में लीन नजर आ रहे हैं। किसी के घर बप्पा पधारे, तो कुछ मुंबई में लगे पंडाल या अपने दोस्तों के घर पहुंचे रहे हैं। अब सलमान खान महाराष्ट्र के मंत्री आशीष शेलार के घर गणपति बप्पा का आशीर्वाद लेने जा पहुंचे। जहां उन्होंने बप्पा की पूजा- अर्चना की और फिर तिलक लगाकर प्रदास लिया। साथ ही सबके साथ फोटोज क्लिक कराई। इसके बाद वे अपनी कार की ओर दौड़ पड़े।



दरअसल, हुआ यूं कि कड़ी सुरक्षा और बॉडीगार्ड की फौज के बीच सलमान ने नंगे पैर ही अपनी गाड़ी तक दौड़ लगा दी। जहां अपनी जींस को हाथ से पकड़कर उन्होंने थोड़ा ऊपर उठाया और कार में जाकर बैठ गए। जहां उनका सादा- सिंपल एकदम आम आदमी जैसा अंदाज लोगों का भी दिल जीत गया। तभी तो वे उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। (फोटो साभार: योगेन शाह)





दिल जीत गया सादा- सिंपल अंदाजसलमान जहां भी जाते हैं उनके साथ पूरी सिक्योरिटी रहती है। ऐसे में जब वह मंत्री के गणपति बप्पा के दर्शन के लिए पहुंचे, तो वहां भी उनकी सुरक्षा का खास ख्याल रखा गया। जहां उनका बिना किसी एक्स्ट्रा तामझाम के सादगी के साथ आना सबको भा गया। भले ही वह देसी लुक में नहीं नजर आए, लेकिन उनका जींस- शर्ट में भी अंदाज एकदम परफेक्ट लगा। तभी तो सलमान खान का स्वैग सबको इंप्रेस कर गया।





image





चेकर्ड शर्ट पहनकर ली एंट्रीइन दिनों 'बिग बॉस 19' में नजर आ रहे सलमान टीवी पर सूट- बूट में दिखाई देते हैं, तो अक्सर ही उन्हें टी- शर्ट में स्पॉट किया जाता है। लेकिन, यहां भाईजान ब्लैक और ब्राउन चेकर्ड डिजाइन वाली शर्ट पहनकर आए। जिसका डिजाइन एकदम बेसिक है, तो इसकी स्लीव्स इसे ओवरसाइज्ड जैसी फील दे रही हैं। जिसके उन्होंने बटन बंद नहीं किए और ऐसे ही ओपन छोड़ दिया।





देखिए कैसे सलमान गए अपनी गाड़ी की ओर







लूज फिटेड डेनिम की स्टाइल

अपने लुक को कैजुअल वाइब्स देने के लिए सलमान ने लाइट ब्लू कलर की लूज फिटेड डेनिम पहनी। जिसका कॉम्बो चेकर्ड शर्ट के साथ बढ़िया लगा। जींस की लंबाई ज्यादा है, जिससे ये उनके पैरों के नीचे भी आ रही है। ऐसे में नंगे पैर पंडाल में आए सल्लू भाई को वापस कार की ओर जाने के लिए जींस को थोड़ा ऊपर उठाना ही पड़ा। जहां सल्लू भाई का अंदाज कूल लगा।





image





लोग दे रहे बेशुमार प्यारसलमान का नंगे पैर पंडाल में पहुंच बप्पा का सादगी के साथ दर्शन करना लोगों को भी खूब पसंद आ रहा है। एक ने लिखा, 'सलमान सर सभी धर्म को मानते हैं', तो दूसरा ने लिखा, 'आपको बिना चप्पल के देखकर अच्छा लगा'। उनके इस अंदाज को लेकर एक ने कमेंट किया, 'इसलिए ही आप मेरे फेवरेट एक्टर हो, लव यू'। इसके अलावा भी दिल और फायर वाली इमोजी शेयर करके उन पर लोगों ने खूब प्यार लुटाया।

Loving Newspoint? Download the app now