गुवाहाटी: असम के विधायक अमीनुल इस्लाम को एक मामले में जमानत मिलने के तुरंत बाद फिर से हिरासत में ले लिया गया। उन पर आरोप है कि उन्होंने पहलगाम आतंकी हमले को सरकार की साजिश बताया था और पाकिस्तान की भूमिका को खारिज कर दिया था। जमानत मिलने के बाद उन्हें NSA, 1980 के तहत फिर से हिरासत में लिया गया। AIUDF के विधायक अमीनुल इस्लाम को पहले 24 अप्रैल को राजद्रोह के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। उन्होंने दावा किया था कि पहलगाम नरसंहार और 2019 का पुलवामा हमला केंद्र सरकार की सांप्रदायिक वैमनस्य भड़काने की साजिश थी।बता दें कि अमीनुल इस्लाम को बुधवार को नागांव सेंट्रल जेल से रिहा किया गया। पुलिस ने बताया कि रिहा होते ही उन्हें NSA की धारा 3(2) के तहत फिर से हिरासत में ले लिया गया। उन पर वही आरोप लगे हैं। उन्हें फिर से उसी जेल में भेज दिया गया। पुलिस ने आगे कोई जानकारी देने से इनकार कर दिया। उनका कहना है कि मामले की जांच चल रही है। AIUDF ने विधायक के बयानों से किनारा कर लिया है। पहलगाम हमले को सरकार की साजिश बतायाअमीनुल इस्लाम नागांव जिले के ढिंग से AIUDF के विधायक हैं। उन पर आरोप है कि उन्होंने पहलगाम हमले को सरकार की साजिश बताया। उन्होंने यह भी कहा कि पाकिस्तान का इसमें कोई हाथ नहीं है। इसके बाद उनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। अमीनुल इस्लाम ने पुलवामा हमले को भी सरकार की साजिश बताया था। उन्होंने कहा था कि सरकार सांप्रदायिक तनाव बढ़ाना चाहती है। पुलवामा हमले में 40 CRPF जवान शहीद हो गए थे। उनके इस बयान के बाद उनकी गिरफ्तारी हुई थी। NSA के तहत हिरासत में लिया गयापुलिस ने बताया कि अमीनुल इस्लाम को NSA के तहत हिरासत में लिया गया है। NSA एक कानून है जिसके तहत सरकार किसी व्यक्ति को बिना मुकदमा चलाए लंबे समय तक जेल में रख सकती है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। AIUDF ने अमीनुल इस्लाम के बयानों से खुद को अलग कर लिया है। पार्टी का कहना है कि ये उनके निजी विचार हैं। पार्टी उनके बयानों का समर्थन नहीं करती है।
You may also like
पाकिस्तान के साथ संघर्ष में ऐसा क्या हुआ कि भारत की विदेश नीति पर उठ रहे हैं सवाल
IT सेंटर बनाने के लिए काटे गए जंगलों को बहाल करो या जेल जाओ... सुप्रीम कोर्ट की तेलंगाना सरकार को कड़ी चेतावनी
दिल पर पत्थर रखना पड़ता है... गोविंदा की पत्नी का छलका दर्द- नहीं कह सकती कि मुझे अब उस पर भरोसा है
लेख: परमाणु युद्ध की आशंका... भारत-पाक में बीच-बचाव करता रहा है US
सफेद दिखने लगे हैं बाल तो हफ्ते में एकबार लगाना शुरू कर दें ये चीजें, White Hair फिर से होने लगेंगे काले