पटनाः बिहार के गोपालपुर से जेडीयू विधायक गोपाल मंडल फिर से विवादों में हैं। पटना में जेडीयू ऑफिस में वक्फ बिल पर पत्रकारों ने उनसे सवाल पूछे। इस पर वे पत्रकारों से उलझ गए।गोपाल मंडल ने एक पत्रकार से कहा- ‘तुम दामाद हो क्या, जो तुम्हारे सवालों का जवाब दूंगा।’ इस बात से पत्रकार नाराज हो गए और विधायक को मर्यादा में रहने की चेतावनी दी। विधायक गोपाल मंडल बोले-गलत तरीके से बात की गईदरअसल, पटना के जेडीयू ऑफिस में पत्रकारों ने गोपाल मंडल से वक्फ बिल पर सवाल पूछे थे। विधायक गोपाल मंडल को यह पसंद नहीं आया। उन्होंने पत्रकारों से गलत तरीके से बात की। इससे पत्रकार गुस्सा हो गए। जेडीयू के अन्य नेताओं ने मामले को कराया शांतजब विधायक ने तेवर दिखाने की कोशिश की, तो पत्रकार भी गुस्से में आ गए। इससे स्थिति बेकाबू हो गई। जेडीयू नेताओं ने विधायक को शांत करने की कोशिश की। उन्हें एक कमरे में ले जाकर दरवाजा बंद कर दिया गया। विधायक के आपत्तिजनक शब्दों से पत्रकार नाराजविधायक के आपत्तिजनक शब्दों से पत्रकार नाराज थे। पत्रकारों ने कहा कि विधायक को शालीनता से बात करनी चाहिए। अगर बोलना नहीं है, तो चुप रहें। लेकिन पत्रकारों से इस तरह बात नहीं कर सकते। पत्रकारों ने विधायक से कहा कि वे एक जनप्रतिनिधि हैं। उन्हें अपनी भाषा पर ध्यान देना चाहिए। इस तरह की भाषा का इस्तेमाल करना शोभा नहीं देता। गोपाल मंडल पहले से ही विवादों से नाताविधायक गोपाल मंडल पहले भी कई बार विवादों में रहे हैं। उन पर कई तरह के आरोप लगते रहे हैं। लेकिन इस बार उन्होंने पत्रकारों से जिस तरह से बात की, उससे उनकी छवि और खराब हुई है। जेडीयू नेताओं को इस मामले में हस्तक्षेप करना पड़ा और उन्हें शांत करना पड़ा।
You may also like
रमजान के दौरान प्रेमिकाओं और पत्नियों द्वारा सेक्स से इंकार कर दिए जाने पर मुस्लिम युवकों ने अपने 'दोस्त' किशोर का बलात्कार किया ⁃⁃
फेसबुक से खरीदी अलमारी, डिलीवर होते ही खोला दरवाज़ा, तो चमकीं महिला की आंखें ⁃⁃
आज अजमेर के इन इलाकों में 6:30 घंटे तक गुल रहेगी बिजली, जानिए कितने से कितने बजे तक रहेगी कटौती ?
तत्काल सरेंडर कर दें राशन कार्ड घर में हैं ये 5 चीजें, वरना जाएंगे जेल, देखें लिस्ट ⁃⁃
Rajasthan weather alert: प्रदेश में आज से कहर बरपाएगी भीषण गर्मी, 42 डिग्री तक पहुंच सकता है तापमान