Next Story
Newszop

'तू मेरा दामाद हो क्या?' इस बार सवाल पूछने पर पत्रकारों से ही भिड़ गए जेडीयू विधायक गोपाल मंडल

Send Push
पटनाः बिहार के गोपालपुर से जेडीयू विधायक गोपाल मंडल फिर से विवादों में हैं। पटना में जेडीयू ऑफिस में वक्फ बिल पर पत्रकारों ने उनसे सवाल पूछे। इस पर वे पत्रकारों से उलझ गए।गोपाल मंडल ने एक पत्रकार से कहा- ‘तुम दामाद हो क्या, जो तुम्हारे सवालों का जवाब दूंगा।’ इस बात से पत्रकार नाराज हो गए और विधायक को मर्यादा में रहने की चेतावनी दी। विधायक गोपाल मंडल बोले-गलत तरीके से बात की गईदरअसल, पटना के जेडीयू ऑफिस में पत्रकारों ने गोपाल मंडल से वक्फ बिल पर सवाल पूछे थे। विधायक गोपाल मंडल को यह पसंद नहीं आया। उन्होंने पत्रकारों से गलत तरीके से बात की। इससे पत्रकार गुस्सा हो गए। जेडीयू के अन्य नेताओं ने मामले को कराया शांतजब विधायक ने तेवर दिखाने की कोशिश की, तो पत्रकार भी गुस्से में आ गए। इससे स्थिति बेकाबू हो गई। जेडीयू नेताओं ने विधायक को शांत करने की कोशिश की। उन्हें एक कमरे में ले जाकर दरवाजा बंद कर दिया गया। विधायक के आपत्तिजनक शब्दों से पत्रकार नाराजविधायक के आपत्तिजनक शब्दों से पत्रकार नाराज थे। पत्रकारों ने कहा कि विधायक को शालीनता से बात करनी चाहिए। अगर बोलना नहीं है, तो चुप रहें। लेकिन पत्रकारों से इस तरह बात नहीं कर सकते। पत्रकारों ने विधायक से कहा कि वे एक जनप्रतिनिधि हैं। उन्हें अपनी भाषा पर ध्यान देना चाहिए। इस तरह की भाषा का इस्तेमाल करना शोभा नहीं देता। गोपाल मंडल पहले से ही विवादों से नाताविधायक गोपाल मंडल पहले भी कई बार विवादों में रहे हैं। उन पर कई तरह के आरोप लगते रहे हैं। लेकिन इस बार उन्होंने पत्रकारों से जिस तरह से बात की, उससे उनकी छवि और खराब हुई है। जेडीयू नेताओं को इस मामले में हस्तक्षेप करना पड़ा और उन्हें शांत करना पड़ा।
Loving Newspoint? Download the app now