नई दिल्ली: दिल्ली में 2020 में हुए दंगों की बड़ी साजिश से जुड़े मामले में आरोपी शरजील इमाम ने अब सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। शरजील ने अपनी जमानत के लिए याचिका दाखिल की है। हालांकि, सुप्रीम कोर्ट में अर्जी को सुनवाई के लिए लिस्ट होना बाकी है। उन्होंने दिल्ली हाई कोर्ट के फैसले को चुनौती दी है।
कोर्ट ने कहा था- शरजील और उमर की भूमिका गंभीरहाई कोर्ट ने 2 सितंबर को शरजील इमाम समेत कई अन्य आरोपियों की जमानत याचिका को खारिज कर दिया था। कोर्ट ने अपने आदेश में कहा था कि पहली नजर में शरजील और उमर की भूमिका गंभीर है। उन्होंने सांप्रदायिक आधार पर उत्तेजक भाषण दिए, ताकि मुस्लिम समुदाय के लोगों को बड़े पैमाने पर लामबंद किया जा सके। कोर्ट ने टिप्पणी की कि मुकदमे की कार्यवाही स्वाभाविक गति से आगे बढ़नी चाहिए, क्योंकि जल्दबाजी में मुकदमा चलाना न तो राज्य के हित में होगा और न ही आरोपियों के।
उमर खालिद सहित इनके नाम भी थे शामिलशरजील इमाम को 28 जनवरी 2020 को गिरफ्तार किया गया था। हाई कोर्ट ने जिन आरोपियों की जमानत अर्जी खारिज की थी, उनमें उमर खालिद, अतर खान, खालिद सैफी, मोहम्मद सलीम खान, शिफा-उर-रहमान, मीरान हैदर, गुलफिशा फातिमा और शादाब अहमद भी शामिल हैं। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने मामले में IPC की कई धाराओं के साथ UAPA के तहत केस दर्ज किया था।
कोर्ट ने कहा था- शरजील और उमर की भूमिका गंभीरहाई कोर्ट ने 2 सितंबर को शरजील इमाम समेत कई अन्य आरोपियों की जमानत याचिका को खारिज कर दिया था। कोर्ट ने अपने आदेश में कहा था कि पहली नजर में शरजील और उमर की भूमिका गंभीर है। उन्होंने सांप्रदायिक आधार पर उत्तेजक भाषण दिए, ताकि मुस्लिम समुदाय के लोगों को बड़े पैमाने पर लामबंद किया जा सके। कोर्ट ने टिप्पणी की कि मुकदमे की कार्यवाही स्वाभाविक गति से आगे बढ़नी चाहिए, क्योंकि जल्दबाजी में मुकदमा चलाना न तो राज्य के हित में होगा और न ही आरोपियों के।
उमर खालिद सहित इनके नाम भी थे शामिलशरजील इमाम को 28 जनवरी 2020 को गिरफ्तार किया गया था। हाई कोर्ट ने जिन आरोपियों की जमानत अर्जी खारिज की थी, उनमें उमर खालिद, अतर खान, खालिद सैफी, मोहम्मद सलीम खान, शिफा-उर-रहमान, मीरान हैदर, गुलफिशा फातिमा और शादाब अहमद भी शामिल हैं। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने मामले में IPC की कई धाराओं के साथ UAPA के तहत केस दर्ज किया था।
You may also like
भारतीय छात्रों ने अंतरराष्ट्रीय पृथ्वी विज्ञान ओलंपियाड में जीते सात पदक, केंद्रीय मंत्री ने किया सम्मानित
समाज में कैंसर जागरूकता के लिए डॉक्टरों को समर्पित इंडियन हेल्थकेयर लीग शुरू
चक्रधर समारोह : पर्दे के पीछे नामचीन उद्घोषक जिन्होंने अपने मनमाेहक आवाज से चक्रधर समारोह में दिए विशेष योगदान
पंजाब में बाढ़ पीड़ितों की सलामती के लिए रांची के श्री गुरुनानक सत्संग सभा में 'विशेष दीवान'
महाराजा अग्रसेन भवन में श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ सप्ताह का शुभारंभ