वोडाफोन आइडिया (Vi) ने मार्च में अपने 5G नेटवर्क की शुरुआत की थी। सबसे पहले कंपनी ने मुंबई सर्कल में 5G सर्विस लॉन्च की। अब अप्रैल 2025 में Vi ने साफ कर दिया है कि वह और भी सर्कल्स में 5G नेटवर्क शुरू करने जा रही है। कंपनी की वेबसाइट के अनुसार, अब जिन नए सर्कल्स में 5G लॉन्च होगा उनमें बिहार, दिल्ली, कर्नाटक और पंजाब शामिल हैं। इससे कुल मिलाकर Vi का 5G नेटवर्क पांच सर्कल्स में उपलब्ध हो जाएगा। हालांकि, अभी यह स्पष्ट नहीं है कि इस महीने और कितने सर्कल्स में 5G सर्विस शुरू की जाएगी। Vi पहले ही सरकार द्वारा तय किए गए 5G के लिए मिनिमम रोलआउट शर्तों (MRO) को पूरा कर चुकी है। अब कंपनी को बस रेडियो और 5G साइट्स को और तैनात करना है ताकि Airtel और Jio जैसी कंपनियों से मुकाबला किया जा सके। वोडाफोन का 5G प्लानवोडाफोन आइडिया अपने ग्राहकों को 5G सर्विस बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के दे रही है, बशर्ते कि ग्राहक 299 रुपये या उससे अधिक वाले प्रीपेड प्लान का रिचार्ज करा रहे हों। वहीं, पोस्टपेड ग्राहकों के लिए भी 451 रुपये या उससे ऊपर के सभी प्लान्स में 5G सर्विस दी जा रही है। हालांकि ध्यान देने वाली बात यह है कि भले ही इस सर्विस को "अनलिमिटेड 5G" कहा जा रहा हो, लेकिन हर 28 दिनों के लिए 5G डेटा की सीमा 300GB तक तय की गई है। VI बना रहा प्लानVi ने जो फंड इक्विटी के जरिये जुटाया है, उसका इस्तेमाल अब पूरे भारत में 5G के रोलआउट और 4G के विस्तार के लिए किया जा रहा है। कंपनी फिलहाल 5G NSA (नॉन-स्टैंडअलोन आर्किटेक्चर) तकनीक का इस्तेमाल कर रही है, जो 4G नेटवर्क के ऊपर काम करती है और देश के लगभग सभी 5G फोन के साथ कंपैटिबल है। 5G पर है कंपनी का फोकसVi अभी 5G की शुरुआत के शुरुआती चरण में है, इसलिए आने वाले समय में नेटवर्क को बेहतर बनाने और यूजर्स को अच्छा एक्सपीरियंस देने के लिए लगातार ऑप्टिमाइज किया जाएगा। एक्सपर्ट्स का मानना है कि Vi को Jio और Airtel जैसी कंपनियों के बराबर 5G कवरेज पाने में लगभग डेढ़ से दो साल का समय लग सकता है। कंपनी का अभी पूरा फोकस यूजर्स को एक मजबूत नेटवर्क देना है। यानी देश के अलग-अलग हिस्सों में यूजर्स को आसानी से अच्छा नेटवर्क मिल सके। यही वजह है कि वोडाफोन अभी 4जी से ज्यादा 5जी नेटवर्क पर ध्यान दे रहा है।
You may also like
कटिहार रेलवे स्टेशन पर नशाखुरानी गिरोह के तीन कुख्यात सदस्य गिरफ्तार
शेयर मार्केट का दूसरा राकेश झुनझुनवाला है ये1 वीं पास लड़का. बना 100 करोड़ का मालिक ⁃⁃
आप अपने बालों की ग्रोथ को तेजी से बढ़ाने के लिए अपनाये 6 सबसे आसान और कारगर घरेलू उपाय…
Saudi Arabia Temporarily Suspends Visa Services for 14 Countries Including India and Pakistan Ahead of Hajj 2025
सशक्त समाज : अदाणी फाउंडेशन के 'विजन केयर प्रोग्राम' ने बदली महिलाओं की जिंदगी