Next Story
Newszop

जब सचिन तेंदुलकर ने सुरेश रैना को बना लिया बेटा... एयरहोस्टेस ने फ्लाइट में कर दी थी बड़ी गलती

Send Push
नई दिल्ली: सचिन तेंदुलकर को क्रिकेट का भगवान माना जाता है। सचिन के नाम क्रिकेट के दोनों फॉर्मेट को मिलाकर कुल 100 शतक हैं और वे ऐसा करने वाले दुनिया के इकलौते बल्लेबाज हैं। सचिन मैदान पर अपने खेल को लेकर जितना दुनियाभर में मशहूर रहे उतना ही वे अपने मजाकिया अंदाज के लिए भी जाने जाते हैं। पूर्व भारतीय बल्लेबाज सुरेश रैना ने एक बार बताया कि कैसे 2010 के बाद एक फ्लाइट में सचिन ने उन्हें अर्जुन तेंदुलकर समझी जाने वाली एयर होस्टेस के सामने मजाक में उनका नाम खराब कर दिया।



सचिन ने किया फ्लाइट में मजाकसुरेश रैना के अनुसार सचिन ने एयर होस्टेस से कहा कि रैना पढ़ाई नहीं कर रहे हैं जिसकी शिकायत उन्होंने अंजली तेंदुलकर से भी की है। बाद में सचिन ने स्थिति स्पष्ट की, लेकिन इससे पहले पूरी टीम ने इस पर खूब हंसी-मजाक किया। सचिन तेंदुलकर सिर्फ एक महान बल्लेबाज ही नहीं थे, बल्कि वे अपने साथियों के साथ खूब मस्ती-मजाक भी करते थे।







रैना ने एक शो में बताया, 'हम एक बार टेस्ट मैच खेलने जा रहे थे। मैं लगभग 18 साल का था और बिजनेस क्लास में सचिन पाजी के बगल में बैठा था। एयर होस्टेस आई और बोली, 'गुड मॉर्निंग, सचिन सर। आप कैसे हैं?' उसने मुझे अर्जुन तेंदुलकर समझा और सचिन पाजी से मेरे बारे में कुछ कहा। सचिन पाजी को मजाक करने का मौका मिल गया। उन्होंने जवाब दिया, 'हां, यह बिल्कुल भी पढ़ाई नहीं कर रहा है, क्या करें? मैंने अंजली (तेंदुलकर) को भी बता दिया है।'



2010 की घटना को किया यादयह घटना 2010 के बाद की है। उस वक्त सुरेश रैना ने उसी साल श्रीलंका के खिलाफ कोलंबो में अपना टेस्ट डेब्यू किया था। उस मैच में, रैना टेस्ट डेब्यू में शतक बनाने वाले 12वें भारतीय बल्लेबाज बने। उन्होंने मोहम्मद अज़हरुद्दीन, सौरव गांगुली और वीरेंद्र सहवाग जैसे खिलाड़ियों की लिस्ट में अपना नाम दर्ज कराया।



रैना ने आगे बताया कि सचिन ने बाद में एयर होस्टेस को सच बताया, लेकिन उससे पहले सब लोग खूब हंसे। उन्होंने कहा, 'बाद में, हम उस सेक्शन में गए जहां बाकी खिलाड़ी बैठे थे, और मैं बोल पड़ा, 'आप मुझे बिजनेस क्लास में क्यों बैठा रहे हैं? आपने मुझे अर्जुन तेंदुलकर बना दिया!' (सचिन) पाजी ने आखिरकार एयर होस्टेस को समझाया, 'यह भारतीय क्रिकेट टीम का हिस्सा है, यह सुरेश रैना है, मेरा बेटा नहीं। पाजी को कभी-कभी ऐसे बड़े मजाक करना पसंद था।'

Loving Newspoint? Download the app now