Next Story
Newszop

सलमान खान की हीरोइन बनी थी 17 साल की लड़की, अब छोटी- सी ड्रेस पहन ढा रही कयामत, सई का ग्लैमर देख फिसला सबका दिल

Send Push
सलमान खान ने बॉलीवुड में कई नई हीरोइन को लॉन्च किया, जो एंट्री लेते ही छा गईं। इन्हीं में से एक सई मांजरेकर भी हैं, जो 17 की उम्र में ही सलमान की हीरोइन बन गईं। दरअसल, उन्हें 2019 में आई फिल्म 'दबंग 3' में देखा गया। जहां वह 37 बड़े सलमान के साथ इश्क लड़ाती नजर आईं और अब भी शानदार फिल्मों में अपने स्टाइल और एक्टिंग से सबको इंप्रेस कर रही हैं।

इंस्टाग्राम पर एक्टिव रहने वाली सई ने हाल ही में अपनी कई सारी ग्लैमरस तस्वीरें शेयर की हैं। जहां वह छोटी- सी ड्रेस पहनकर ग्लैमर का तड़का लगा गईं, तो उनसे किसी की नजरें हटी ही नहीं। हसीना का अंदाज इतना कमाल का है कि फैंस भी उनके दीवाने हो गए। (फोटो साभार: इंस्टाग्राम @psaieemmanjrekar)
ग्रे और ब्लैक मिनी ड्रेस में दिखा ग्लैमर image

हमेशा ही अपने लुक्स से लोगों का दिल जीतने वाली सई इस बार एकदम ग्लैमरस अवतार में नजर आईं। उन्होंने ग्रे और ब्लैक कलर कीछोटी- सी स्टाइलिश ड्रेसपहनी और कयामत ढा गईं। Distractshion लेबल की इस ड्रेस में उन्हें सेलिब्रिटी स्टाइलिस्ट कुणाल मुंधे ने स्टाइल किया है।


कैसा है सई का लुक image

सई के लुककी डीटेल्स पर बात करें तो, उनकी इस मिनी ड्रेस को प्लंजिंग नेकलाइन दी। फिर नेकलाइन से नीचे चेन लगाकर इसे स्टाइलिश टच दिया। जिसकी हाफ स्लीव्स और ड्रेस की शॉर्ट लेंथ लुक में ग्लैम कोशेंट को बढ़ा रही है, तो हसीना का इसे कैरी करने का अंदाज भी कातिलाना लगा।



ब्लैक पट्टियों से दिया ड्रामेटिक टच image

जहां सई की ड्रेस पर कोई और कलर या पैटर्न नहीं बनाया गया, तो ब्लैक वेलवेट के कपड़े की पट्टियों से इसे सजाया। दरअसल, इन स्कार्फ जैसी पट्टियों को उनकी ड्रेस से अटैच किया और फिर फ्लेयर्स डालकर इसे बैक साइड पर फ्लो क्रिएट करते हुए दूसरी ओर लगाया। जिसने उनके लुक में ड्रामेटिक एलिमेंट ला दिया, जो काफी यूनिक लगा।


जूलरी से दिया स्टाइलिश टच image

जब बारी लुक को स्टाइल करने की आई, तो सई ने अपने जूलरी के साथ भी प्ले किया। जिसने उनके लुक को और स्टनिंग बना दिया। जहां उनके स्टाइलिश हूप्स, ब्रेसलेट और मैचिंग रिंग्स कमाल के लगे। वहीं, उन्होंने ब्लैक हाई हील्स के साथ अपने लुक को फाइनल टच दिया। जिससे उनका ब्लैक एंड ग्रे लुक में सबकुछ ऑन पॉइंट लगा।



हेयर- मेकअप लगा फ्लॉलेस image

जूलरी और आउटफिट के बाद अब जब सई के लुक को हेयर और मेकअप से फाइनल टच देने की बारी आई, तो उन्होंने इसे सटल रखा। जहां न्यूड ब्राउन लिप्स, ब्लश्ड चीक्स और ब्राउनिश सिल्वर आइशैडो वाली आंखें लुक के साथ जची। वहीं, फ्लिक्स निकालकर बालों को पोनीटेल में बांधकर सई का मिनी ड्रेस में जलवा देखते ही बना।

Loving Newspoint? Download the app now