मार्क जकरबर्ग बड़ी मुसीबत में फंसते नजर आ रहे हैं। Times of India की रिपोर्ट के अनुसार सोमवार से वॉशिंगटन में Meta के खिलाफ एंटी-ट्रस्ट कानून के तहत ट्रायल की शुरूआत हो गई है। अगर इस केस में फैसला Meta के खिलाफ जाता है, तो मार्क जकरबर्ग को WhatsApp और Instagram को बेचने के लिए मजबूर होना पड़ सकता है। Federal Trade Commission (FTC) की ओर से Meta के खिलाफ एंटी ट्रस्ट कानून के तहत केस किया गया था। FTC का कहना है कि Meta ने WhatsApp और Instagram को खरीद कर कॉम्पीटिशन को खत्म करने की कोशिश की है। बता दें कि साल 2012 में Instagram को 1 बिलियन डॉलर और 2014 में WhatsApp 22 बिलियन डॉलर में खरीदा गया था। क्या है मामला?Meta को WhatsApp और Instagram खरीदने की अनुमति खुद FTC ने दी थी। अमेरिकी कानून के अनुसार इस तरह की डील के बाद FTC परिणामों की भी जांच करता है। इस वजह से FTC ने Meta के खिलाफ एंटी ट्रस्ट कानून के तहत केस दर्ज किया। इसका ट्रायल सोमवार से शुरू हो गया है। अगर इस केस में फैसला FTC के पक्ष में आता है, तो WhatsApp और Instagram को Meta से अलग करना होगा। यह मार्क जकरबर्ग और Meta दोनों के लिए बड़ा झटका हो सकता है। Meta की कमाई में अकेले Instagram का 50% हिस्सा है। ऐसे में Meta से WhatsApp और Instagram को अलग किया जाना बड़ा नुकसान साबित होगा। अपने ही ई-मेल से फंसे जकरबर्गइस पूरे मामले पर Meta का कहना है कि बाजार से कॉम्पीटिशन खत्म नहीं हुआ है। उन्हें(Meta) आज भी TikTok, SnapChat और Reddit समेत कई जगहों से कॉम्पीटिशन मिल रहा है। वहीं FTC यह साबित करना चाहती है कि Meta ने WhatsApp और Instagram को कमजोर करके खत्म करने के इरादे से खरीदा है। अपने तर्क के पक्ष में वह मार्क जकरबर्ग का एक ई-मेल भी कोर्ट में दिखा रहे हैं। इस ई-मेल में मार्क ने लिखा था कि “मुकाबला करने से बेहतर है खरीद लेना”। इसे FTC ने अपने केस का आधार बनाया है। ऐसे में देखना होगा कि क्या मार्क को अपना यह बयान महंगा साबित होगा? जानकारों का क्या कहना है?इस विषय पर एक्सपर्ट्स एक मत नहीं हैं। कुछ का कहना है कि TikTok और YouTube जैसे ताकतवर ऐप्स बाजार में अच्छा काम कर रहे हैं। ऐसे में FTC का केस टिक नहीं पाएगा। वहीं कुछ का मानना है कि मार्क के ईमेल की वजह से Meta बुरा फंसा है। अगर कंपनी ने जल्द कुछ नहीं किया, तो उन्हें भारी नुकसान झेलना पड़ सकता है। अब सबकी निगाहें कोर्ट के फैसले पर है कि वह किसके पक्ष में आता है।
You may also like
क्या है कांग्रेस नेता प्रताप सिंह खाचरियावास और PACL का कनेक्शन ? ED के शिकंजे में कैसे फंसे 'बाबोसा' के भतीजे?
Akshay Kumar: फिल्म सिकंदर के फ्लॉप होने पर बोले अक्षय कुमार, सलमान एक ऐसी नस्ल का टाइगर हैं....
अब मुट्ठी बंद करने के तरीके से मालूम चलेगा आपकी पर्सनालिटी. लक्षण और स्वाभाव, जानें कैसे? ☉
ये एक सब्जी जो 5 मिनट में सांप के विष को काटकर बचा लेती है आपकी जान ☉
आमिर खान की नई प्रेमिका: क्या तीसरी शादी की तैयारी है?