सनी देओल इस वक्त अपनी फिल्म 'जाट' को लेकर चर्चा में हैं, जो 10 अप्रैल को थिएटर्स में रिलीज हुई है। एक्टर ने हाल ही अपनी इस फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी थी, जिसमें बॉलीवुड और टीवी के कई सितारे शामिल हुए। टीवी स्टार शालीन भनोट भी 'जाट' की स्क्रीनिंग में पहुंचे। यहां वह सनी देओल से भी मिले, पर इस दौरान उन्होंने कुछ ऐसा कह दिया, जिससे सनी देओल चिढ़ गए। उनके चेहरे पर इरिटेशन साफ नजर आ रही थी।सनी देओल 67 साल के हो चुके हैं, पर उम्र के इस पड़ाव पर भी वह फिल्मों में धमाकेदार एक्शन सीन्स करते हैं और एक्शन फिल्में ही कर रहे हैं। शायद इसे लेकर ही शालीन ने सनी देओल से कुछ कहा था, क्योंकि एक्टर ने उन्हें जवाब दिया कि मैं बूढ़ा नहीं हूं। शालीन भनोट के इस कमेंट से नाराज हुए सनी देओल, दिया जवाबएक वीडियो भी सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें शालीन भनोट, सनी देओल से हाथ मिलाते हैं और फिर तारीफ करते हुए कहते हैं, 'इस उम्र में भी आपकी एनर्जी कमाल की है।' यह देख सनी देओल, शालीन को उंगली दिखाते हुए कहते हैं कि मैं बूढ़ा नहीं हूं।' शालीन को समझ नहीं आया कि क्या कहा, तो सनी ने फिर वही बात दोहराई कि मैं बूढ़ा नहीं हूं। उन्होंने फिर से शालीन भनोट को उंगली दिखाई। शालीन को समझ आ गया कि उन्होंने क्या गलती की और वह शर्मिंदा हो गए। 'जाट' की कास्ट'जाट' की बात करें, तो यह साल 2023 में आई 'गदर 2' के बाद एक्टर की दूसरी फिल्म है। इसे गोपीचंद मलिनेनी ने डायरेक्ट किया है। फिल्म में विनीत कुमार सिंह, रणदीप हुड्डा, जरीना वहाब और रेजिना कैसेंड्रा हैं। 'जाट' का 3 दिनों का कलेक्शन 'जाट' के कलेक्शन की बात करें, तो इसने तीन दिनों में देशभर में 26.50 करोड़ कमा लिए हैं। तीसरे दिन इसे तगड़ी छलांग लगाई और ओपनिंग डे से भी ज्यादा कमाई कर ली। इसने तीसरे दिन यानी पहले शनिवार को 10 करोड़ रुपये कमाए।
You may also like
बल्ला उठाकर भागे विराट, देखिए KING KOHLI ने कैसे तोड़ा फैनबॉय का दिल; सोशल मीडिया पर वायरल हुआ VIDEO
शख्स ने बैंक में फोन कर कहा- एयरपोर्ट बनवा रहा हूं, लोन चाहिए, खाते में आए 1 अरब रुपये ㆁ
Nothing Phone 3a Pro Gets ₹3,000 Off + Exchange Bonus up to ₹26,800 – Flipkart Offer Live Now!
आधी रात भैंस की चीख-पुकार, सुबह जो दिखा उसने पूरे गांव को हिला कर रख दिया ㆁ
मजदूर ने 5 साल की मासूम बच्ची के साथ रेप कर मार डाला