पूर्णिया: कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार 'पलायन रोको नौकरी दो' यात्रा में पूर्णिया पहुंचे। कन्हैया की यात्रा नेशनल डिग्री कॉलेज कैंपस रामबाग से निकली। यात्रा बिहार टॉकीज रोड, लाइन बाजार शिव मंदिर रोड, पहुंची। यात्रा के बाद कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार ने कांग्रेस दफ्तर गोकुल कृष्ण आश्रम में पूर्णिया के किसानों की बदहाल स्थिति, बेरोजगारी जैसे मुद्दों पर चर्चा की। कन्हैया कुमार ने आगे कहा कि चुनाव से यात्रा का कोई लेना देना नहीं हैं, वक्फ बोर्ड पर बोलते हुए कन्हैया कुमार ने कहा कि इस बिल को लेकर बीजेपी की नियत में खोट है। बीजेपी पर बरसे कन्हैयाउन्होंने आगे कहा कि बिल के जरिए बीजेपी समाज में मतभेद पैदा करना, बांटना और नफरत फैलाना चाहती है। बीजेपी की एक ही मनसा रही है कि संप्रदाय के आधार पर कैसे समाज को विभाजित कर दिया जाए। किसी जमाने में पूर्णिया सीमांचल और कोसी का सेंटर पॉइंट हुआ करता था। इसी से टूट कर 4 जिले बने। लेकिन आज राजनीतिक उपेक्षा और राजनीतिक प्रतिनिधित्व की कमी के कारण पूर्णिया लगातार पिछड़ता जा रहा है। सरकारी इकाई को यहां से उठाकर क्षीण और शिफ्ट कर दिया जाता है। पूर्णिया बदहालउन्होंने कहा कि पूर्णिया व्यापार और शिक्षा का केंद्र रहा है, मगर आज ऐसी स्थिति है कि विकास की जो धारा पटना से चलती है, पूर्णिया को काटकर क्षीण और शिफ्ट हो जाती है। पूर्णिया के लोगों को इलाज करने के लिए कोलकाता पर निर्भर रहना पड़ता है। अब जरूरत है पूर्णिया को विकास की धारा से जोड़कर रखने की। पूर्णिया के लोगों ने यात्रा में सहयोग किया। इसके लिए यहां की जनता का आभारी हूं। कन्हैया कुमार ने आगे कहा कि चुनाव से यात्रा का कोई लेना देना नहीं। वक्फ बिल पर कन्हैयाविधानसभा चुनाव में प्रचार करने या उनके चुनाव लड़ने पर उन्होंने कहा कि चुनाव आने पर ये ये निर्णय करेंगे कि उन्हें चुनाव लड़ने है या नहीं। वक्फ बोर्ड पर बोलते हुए कन्हैया कुमार ने कहा कि इस बिल को लेकर बीजेपी की नियत में खोट है। इसके जरिए बीजेपी समाज में मतभेद पैदा करना, बांटना और नफरत फैलाना है। सरकार कह रही है हम मुसलमान की जमीन लेकर मुसलमान को अमीर बनाएंगे। जबकि यूपी में बीजेपी ने मुस्लिम भाइयों को कहा कि अपने छत पर आप नमाज नहीं पढ़ सकते। जब सरकार अपने छत से ही नमाज पढ़ने की इजाजत नहीं दे रही, तो क्या इस बात पर विश्वास किया जा सकता है कि मुस्लिमों की जमीन लेकर बीजेपी मुसलमानों को ही ये जमीन देगी।
You may also like
'भारत' इनोवेशन और टेक्नोलॉजी आधारित विकास में ग्लोबल लीडर बनने के लिए तैयार : पीयूष गोयल
केवल खूबसूरत नहीं स्वास्थ्य के लिए भी उत्तम 'मौलश्री', दांत से लेकर पेट की बीमारी का है परम शत्रु
भारत-श्रीलंका के बीच अटूट बंधन : कोलंबो में राष्ट्रपति दिसानायके के साथ द्विपक्षीय चर्चा के बाद पीएम मोदी
पहले खूबसूरत GF को पीटा, फिर SUV से कुचला, अफसर के बिगड़ैल बेटे ने कर दी हालात खराब… ⁃⁃
कच्चाथीवू विवाद: प्रधानमंत्री मोदी से स्टालिन की अपील, श्रीलंका के साथ उठाएं मछुआरों का मुद्दा