अमितेश सिंह, बलिया: उत्तर प्रदेश में बलिया के दोकटी थाना पुलिस ने रविवार को लगभग 4,830.89 लीटर अवैध शराब नष्ट की, जिसमें 1,235 लीटर देसी शराब और 3,595.89 लीटर अंग्रेजी शराब शामिल थी। यह कार्रवाई सर्वोच्च न्यायालय और उत्तर प्रदेश, लखनऊ के विशेष पुलिस महानिदेशक के निर्देशों के तहत गठित जिला-स्तरीय ड्रग डिस्पोजल कमेटी की देख-रेख में की गई। दोकटी थाने में आबकारी अधिनियम के तहत दर्ज 64 मामलों से संबंधित कोर्ट के आदेशों के अनुपालन में हुई। नष्ट करने की प्रक्रिया को बलिया के एसपी ओमवीर सिंह और एएसपी ( दक्षिणी) कृपा शंकर के मार्गदर्शन में पूरी सावधानी के साथ अंजाम दिया गया। कार्रवाई में वीडियोग्राफी भी हुईइस कार्रवाई के लिए गठित कमेटी में बैरिया सर्किल के क्षेत्राधिकारी मोहम्मद फहीम कुरैशी, सहायक अभियोजन अधिकारी राघवेंद्र कुमार और दोकटी थाना प्रभारी हरिशंकर सिंह शामिल थे। स्थानीय रवि कुमार सिंह और राज सिंह भी गवाह के रूप में मौजूद रहे। पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए पूरी प्रक्रिया की फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी भी की गई।
You may also like
धोनी से मिलते वक्त संजीव गोयनका के साथ ये महिला कौन? लखनऊ के मालिक के साथ खास कनेक्शन
बिजली का बिल छोड़ लोग गायब! जानिए उत्तराखंड में कैसे हुआ ₹415 करोड़ का खेल
कैंसर से लेकर इन बीमारियों से बचाता है “चंदन का तेल”, जानिए कैसे करें इसका इस्तेमाल•
IPL 2025: ललित मोदी ने की बड़ी भविष्यवाणी, कहा- इस बार आरसीबी जीत सकती है खिताब
Hajj 2025 : सऊदी अरब ने मान ली भारत सरकार की बात, 10,000 भारतीयों को मिलेगा हज वीजा