Next Story
Newszop

बलिया पुलिस ने 4,830 लीटर अवैध शराब नष्ट की, सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर हुई यह कार्रवाई

Send Push
अमितेश सिंह, बलिया: उत्तर प्रदेश में बलिया के दोकटी थाना पुलिस ने रविवार को लगभग 4,830.89 लीटर अवैध शराब नष्ट की, जिसमें 1,235 लीटर देसी शराब और 3,595.89 लीटर अंग्रेजी शराब शामिल थी। यह कार्रवाई सर्वोच्च न्यायालय और उत्तर प्रदेश, लखनऊ के विशेष पुलिस महानिदेशक के निर्देशों के तहत गठित जिला-स्तरीय ड्रग डिस्पोजल कमेटी की देख-रेख में की गई। दोकटी थाने में आबकारी अधिनियम के तहत दर्ज 64 मामलों से संबंधित कोर्ट के आदेशों के अनुपालन में हुई। नष्ट करने की प्रक्रिया को बलिया के एसपी ओमवीर सिंह और एएसपी ( दक्षिणी) कृपा शंकर के मार्गदर्शन में पूरी सावधानी के साथ अंजाम दिया गया। कार्रवाई में वीडियोग्राफी भी हुईइस कार्रवाई के लिए गठित कमेटी में बैरिया सर्किल के क्षेत्राधिकारी मोहम्मद फहीम कुरैशी, सहायक अभियोजन अधिकारी राघवेंद्र कुमार और दोकटी थाना प्रभारी हरिशंकर सिंह शामिल थे। स्थानीय रवि कुमार सिंह और राज सिंह भी गवाह के रूप में मौजूद रहे। पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए पूरी प्रक्रिया की फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी भी की गई।
Loving Newspoint? Download the app now