सुनील मिश्रा, बदायूं: उत्तर प्रदेश के बदायूं का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो को लेकर दावा किया जा रहा है कि स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत दो एएनएम में कमीशन खोरी को लेकर आपसी जंग छिड़ गई। पूरी घटना कैमरे में कैद हो गई, जिसका वीडियो अब जमकर सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। वीडियो वायरल होने के बाद स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत दोनों एएनएम की जमकर फजीहत हो रही है। दरअसल, वायरल वीडियो दातागंज का बताया जा रहा है। गुरूवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के गेट के बाहर दो एएनएमों में पहले कहासुनी हुई। उसके बाद देखते ही देखते जंग शुरू हो गई। दो एएनएम कुश्ती लड़ रहीवीडियो में साफ तौर पर नजर आ रहा है कि दो एएनएम आपस में कुश्ती सी लड़ रही हैं। दोनों की कोई पुरानी रंजिश रही हो। एक एएनएम दूसरी एएनएम के बाल पकड़कर उसे जमीन पर गिरा लेती है। फिर घसीट घसीट कर हमला और मारपीट करते देखी जा रही है। इसी दौरान एक एएनएम दूसरी एएनएम के हाथ से मोबाइल फोन भी छिनकर दूर फेंक हुई देती है। दोनों एएनएम के नाम करिश्मा और वंदना बताए जा रहे हैं। वहीं विवाद की वजह को लेकर कमीशन खोरी की चर्चा है। हालांकि, पूरे मामले में स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. रिदेश भसीन का कहना है कि किसी पर्सनल बात को लेकर दोनों के बीच मारपीट हुई थी। कमीशन खोरी का कोई मामला नहीं था। विभागीय जांच जारी है। पुलिस जांच में जुटीदोनों एएनएम के बीच हुई मारपीट का मामला कोतवाली दातागंज तक भी पहुंच गया। दोनों एएनएमों ने एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगाते हुए शिकायतें की है। पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।
You may also like
आईपीएल 2025: कई टीमों के कप्तान अभी भी कुंवारे, नहीं है जीवनसाथी
महिला अपने प्राइवेट पार्ट का ऐसे कर रही थी इस्तेमाल, देखकर पुलिस भी हैरान!! ⁃⁃
क्या एमएस धोनी आईपीएल से संन्यास लेंगे? पहली बार 'माही' का खेल देखने स्टेडियम पहुंचे माता-पिता
शादी में सेक्स कोई ड्यूटी नहीं', पति संग सोने से इनकार करने वाली महिला को… ⁃⁃
CSK Vs DC: दिल्ली ने चेन्नई को हराया, विप्रज निगम ने गेंदबाजी से मचाया तहलका