Next Story
Newszop

गर्मी में ठंडी हवा खाने के लिए पंखे में फिट की वाटर बोतल, Idea देख लोग बोले- पूरा AC, कूलर समाज में डरा हुआ है!

Send Push
गर्मी से बचने के लिए जहां लोग AC, कूलर के पीछे भागते हैं। वहीं एक व्यक्ति ने एक ऐसा अनोखा जुगाड़ ढूंढा है, जिसे देखने के बाद इंटरनेट यूजर्स जहां एक तरफ उसकी तारीफ कर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर उसकी मौज भी ले रहे हैं। दरअसल, बंदे ने सीलिंग फैन के ऊपर ही पानी की बोतल फिट कर दी है। जिसके कारण पंखे के चलने के टाइम बूंद-बूंद पानी गिर रहा है और वहीं कमरे में फैल रहा है।

लेकिन जाहिरतौर पर यह एक रिस्की जुगाड़ है, मगर फिर भी इंटरनेट यूजर्स कमेंट सेक्शन में बंदे के दिमाग की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। लोगों का कहना है कि देश में ऐसे तीव्र गति से सोचने वालों की कमी, यह शख्स अकेले ही पूरी कर देता है। वायरल वीडियो को मिलियन में व्यूज मिले हैं।
गर्मी से बचने के लिए…इस वीडियो में शख्स ने छत पर लगे सीलिंग फैन के बगल एक पानी की बोतल टिकाई है। जिसमें उसने हल्का-सा होल किया हुआ है। इस होल की वजह से धीरे-धीरे करके पानी की बूंदे पंखे की पत्ती पर गिर रही है और वह पंखा उसे पूरे कमरे में फैला रहा है। यह आइडिया देखने में तो बेहद काम का लगता है। लेकिन यह एक खतरनाक जुगाड़ है, क्योंकि पानी की बोतल पर कोई भरोसा नहीं किया जा सकता है। अगर गलती से भी पानी की बोतल पंखे पर गिर गई तो नुकसान हो सकता है। वहीं अगर बोतल से पानी भी बह गया तो पंखे की वायरिंग में शॉर्ट-सर्किट होने का खतरा है। ऐसे में यह वायरल जुगाड़ यहां पर आकर थोड़ा चिंताजनक हो जाता है। करीब 10 सेकंड की इस छोटी-सी Reel ने इंटरनेट पर जमकर प्रतिक्रिया बटोरी है।
​Instagram पर इस Reel को @reelbuddy9 नाम के यूजर ने पोस्ट किया है। जिसे अब तक 12 लाख के ऊपर व्यूज मिल चुके हैं। जबकि 32 हजार से ज्यादा यूजर्स ने इसे लाइक भी किया है। वहीं पोस्ट पर कई यूजर के कमेंट्स भी आए हैं।
इसे हम 5 नहीं 50 लाख देंगे! image

यूजर्स पंखे वाली इस वीडियो के कमेंट सेक्शन में जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- इस कारीगर को 5 लाख नहीं हम 50 लाख देंगे। दूसरे यूजर ने कहा कि AC के मालिकों ने इस बंदे को अब तक 99 मिस्ड कॉल कर दिए होंगे। तीसरे यूजर ने लिखा कि हर जगह डर का माहौल है। चौथे यूजर ने कहा कि भारत बिगनर्स के लिए नहीं है। ज्यादातर यूजर्स कमेंट सेक्शन में लाफ्टर इमोजी के साथ रिएक्शन देते नजर आ रहे हैं।

Loving Newspoint? Download the app now