Next Story
Newszop

नोएडा: फोन पर बात करते हुए 14वीं मंजिल से नीचे गिरा युवक, हड्डियां टूटीं और पेट की अतड़ीयां आईं बाहर

Send Push
मनीष सिंह, नोएडा: उत्तर प्रदेश के नोएडा में एक दर्दनाक घटना होते-होते बची है। लेकिन इस घटना में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है। दरअसल, यहां एक हाईराइज सोसाइटी की ऊँची इमारत से एक किशोर अचानक नीचे गिर गया। ये हादसा तब हुआ जब युवक मोबाइल पर किसी से बात कर रहा था और बात करते-करते वह ऊंचाई से नीचे जा गिरा। इसमें उसके पैर की हड्डियां टूट गईं और पेट की अतड़ी बाहर आ गई। गंभीर हालत में उसे इलाज के लिए नजदीक के अस्पताल में ले जाया गया। थाना सेक्टर-39 क्षेत्र के सेक्टर-107 स्थित ग्रेट वैल्यू शरणम सोसाइटी में रहने वाला किशोर सोमवार रात मोबाइल फोन पर बात करते समय 14वीं मंजिल स्थित फ्लैट की बालकनी से अचानक नीचे गिर गया। इस घटना में युवक के पैर की हड्डियां टूट गई है और पेट की अतड़ी बाहर आ गई है।युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है। उसका अस्पताल में उपचार चल रहा है। थाना प्रभारी ने बताया कि ग्रेट वैल्यू शरणम सोसाइटी में रहने वाला 17 वर्षीय किशोर सोमवार देर रात 14वीं मंजिल स्थित अपने फ्लैट की बालकनी में खड़ा था। वह मोबाइल पर किसी से बात कर रहा था। बात करते-करते वह अचानक ऊपर से नीचे गिर गया। थाना प्रभारी के मुताबिक, सोसाइटी की पहली मंजिल पर बने फ्लैट के मालिक ने अपनी बालकनी में फाइबर की सीट लगाई है। वह फाइबर सीट पर ही गिरा था। उसके बाद वह जमीन पर पहुंचा। घटना की जानकारी परिसर में फैलने के बाद सोसाइटी में हड़कंप मच गया। मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई।घटना की जानकारी सिक्योरिटी गार्ड ने किशोर के परिवार वालों को दी। उसे अत्यंत गंभीर हालत में इलाज के लिए नजदीक के निजी अस्पताल में एडमिट कराया गया। हालत गंभीर होने के चलते किशोर को दिल्ली के एम्स अस्पताल के लिए रेफर किया गया। वह वहां पर जिंदगी और मौत से जूझ रहा है। इस पूरे मामले में थाना सेक्टर-39 पुलिस को अब तक कोई शिकायत नहीं मिली है। पुलिस का कहना है कि शिकायत मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Loving Newspoint? Download the app now