बोकारोः बोकारो जिले के भरत नायक को अमेरिका के हार्वर्ड यूनिवर्सिटी के केनेडी स्कूल में दाखिला मिला है। उन्हें यह दाखिला पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन के एक खास कोर्स के लिए मिला है। भरत पेटरवार प्रखंड के चलकरी बस्ती के रहने वाले हैं। उन्होंने असम के एनआईटी, सिलचर से इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है। हार्वर्ड में पढ़ाई के लिए सरकार-समाज से मदद की उम्मीदपढ़ाई के दौरान उन्होंने समाज में फैली गरीबी और असमानता को करीब से देखा। इससे उनके सोचने का तरीका बदल गया। भरत ने ‘द लॉजिकल इंडियन’ नामक एक डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी काम किया है। अब वे माइक्रोसॉफ्ट रिसर्च के साथ मिलकर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और गलत सूचना पर काम कर रहे हैं। हार्वर्ड में पढ़ाई के लिए उन्हें लगभग 75 लाख रुपये की जरूरत है। इसके लिए वे सरकार और समाज से मदद की उम्मीद कर रहे हैं। इससे पहले उन्हें अमेरिका के एक खास प्रोग्राम, इंटरनेशनल विजिटर लीडरशिप प्रोग्राम (आईभीएलपी) में भी बुलाया गया था।भरत नायक बोकारो जिले के बेरमो अनुमंडल के पेटरवार प्रखंड के चलकरी बस्ती के रहने वाले हैं। उन्हें अमेरिका के मशहूर हार्वर्ड यूनिवर्सिटी के केनेडी स्कूल में एक साल के ‘मिड-कैरियर मास्टर इन पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन (एमसी-एमपीए)’ प्रोग्राम में एडमिशन मिला है। यह कोर्स पब्लिक पॉलिसी के सबसे अच्छे कोर्सेज में से एक माना जाता है। सिलचर से मैकेनिकल इंजीनियरिंग की डिग्रीभरत ने असम के नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (एनआईटी), सिलचर से मैकेनिकल इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की है। अपनी पढ़ाई के दौरान, उन्होंने गरीबी और सामाजिक असमानताओं को बहुत करीब से देखा। इस अनुभव ने उनके सोचने के तरीके को पूरी तरह से बदल दिया।
You may also like
'तुम्हें दिल्लगी' को रीक्रिएट करना मेरे लिए सम्मान और चुनौती की बात : जुबिन नौटियाल
वैज्ञानिकों ने स्वस्थ और कैंसरग्रस्त कोशिकाओं की पहचान के लिए विकसित किया नया तरीका
Birthday Special: अरशद वारसी को इस फिल्म से बॉलीवुड में मिली विशेष पहचान, जानें उनसे जुड़ी ये रोचक बातें
आरसीबी को घरेलू मैदान पर मैच जीतने का तरीका खोजना होगा : टिम डेविड
जमीन के झगड़े में थाने पहुंची महिला, DSP ने फेवर के बदले कराया ओरल सेक्स, Shocking Video लीक.… ⑅