Top News
Next Story
Newszop

तीन शादी, 6 बच्चे और 50 से ज्यादा महिलाएं! दसवीं फेल अय्यूब के झांसे में महिला जज भी फंसी, क्या है पूरी कहानी

Send Push
नई दिल्ली: 'सरकारी विभाग में नौकरी करता हूं। तनख्वाह अच्छी है, लेकिन अकेला हूं। पत्नी की मौत हो चुकी है। परिवार में बस एक छोटी बेटी है और उसी के सहारे जिंदगी काट रहा हूं...।' इस तरह की दर्दभरी कहानियां सुनाकर ही 10वीं फेल मुकीम अय्यूब खान महिलाओं को अपने जाल में फंसाता था। उसके निशाने पर होती थीं तलाकशुदा और विधवा महिलाएं। ऐसी कामकाजी महिलाएं, जो घर-परिवार से दूर रहती थीं और जिन्हें एक साथी की तलाश होती थी।और इस तरह, एक-एक कर अय्यूब खान ने 50 से ज्यादा महिलाओं को अपना शिकार बना डाला। भरोसे में लेने के बाद अय्यूब इन महिलाओं से रुपये, गहने और दूसरे कीमती सामान ऐंठता और फिर गायब हो जाता। पुलिस के मुताबिक, उसने इन महिलाओं से करोड़ों रुपये की ठगी की। अपने शिकार को फंसाने में अय्यूब इतना माहिर था कि उसकी बातों में हाई-प्रोफाइल महिलाएं तक आ जाती थीं। एक महिला जज भी अपनी बेटी को लेकर उसके झांसे में आ चुकी है।दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच की गिरफ्त में आने के बाद अय्यूब खान की पूरी कुंडली खुलकर सामने आ गई है। यूपी के प्रतापगढ़ का रहने वाला अय्यूब खुद को गुजरात के वडोदरा का बताता था, ताकि सामने वाली महिला पर रौब झाड़ सके। शादी के बारे में बात करने के लिए वो इन महिलाओं के परिवारों से भी मिलता था। बातचीत होने के बाद वो शादी के लिए रिसॉर्ट, मैरिज हॉल या होटल बुक करने के बहाने उनसे पैसे लेकर रफूचक्कर हो जाता था। कैसे शुरू किया फर्जी शादी का खेलअय्यूब की शादी साल 2014 में हुई थी। उसके तीन बच्चे भी हैं। साल 2020 में उसने मैट्रिमोनियल साइट पर अपना एक फर्जी प्रोफाइल बनाया और कुछ दिन बाद ही यहां उसकी मुलाकात वडोदरा की एक तलाकशुदा महिला से हुई। दोनों के बीच बातें होने लगीं और एक दिन वो उससे मिलने वडोदरा चला आया। बातों-बातों में अय्यूब ने कहा कि उसका पर्स कहीं गिर गया और उसने मिला से 30 हजार रुपये ऐंठ लिए। 2023 में दिल्ली की महिला से तीसरी शादीकुछ दिन बाद अय्यूब ने उस महिला से शादी कर ली और दोनों के तीन बच्चे हुए। हालांकि, वो यहीं नहीं रुका। उसने अलग-अलग मैट्रिमोनियल साइट पर अपने कई प्रोफाइल बनाए और महिलाओं को फंसाने लगा। साल 2023 में उसके चंगुल में ईस्ट दिल्ली के प्रीत विहार इलाके की एक महिला फंसी। ये महिला विधवा थी और अपनी बातों में फंसाकर अय्यूब ने उससे भी शादी कर ली। कुछ दिन बाद उसके रुपये लेकर वो फरार हो गया। महिला जज को भी अपने जाल में फंसायापुलिस के मुताबिक, अय्यूब के जाल में फंसी महिलाएं ठगे जाने के बाद, बदनामी के डर की वजह से पुलिस में शिकायत दर्ज नहीं कराती थीं। अपनी बातों के झांसे में उसने एक महिला जज को भी फंसा लिया, जो अपनी बेटी के लिए लड़का तलाश रहीं थी। अय्यूब के निशाने पर ज्यादातर तलाकशुदा और विधवा महिलाएं ही होती थीं। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने उसकी तलाश शुरू की, लेकिन अपनी लोकेशन बदलकर वो पकड़े जाने से बचता रहा। ठगी के नए-नए हथकंडेकई मामलों में तो अय्यूब ने महिलाओं से उसके नाम पर महंगे मोबाइल फोन, गहने और गाड़ियां तक खरीदवाईं। बाद में वो उन्हें बेच दिया करता था। जब कभी वो किसी महिला के परिवार से मिलने दूसरे शहर जाता, तो अपने आने-जाने के लिए हवाई जहाज के टिकट के पैसे भी उन्हीं लोगों से लेता था। एक बार अय्यूब ने एक महिला के नाम पर स्कूटर बुक करवाया और कुछ पैसे देकर बाकी रकम उसी से भरवाई दिए। बाद में स्कूटर लेकर अय्यूब फरार हो गया। कैसे पकड़ा गया अय्यूबअय्यूब की तलाश में अलग-अलग राज्यों में छापे मार रही दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच को गुरुवार को खबर मिली कि वो वडोदरा से दिल्ली आ रहा है । इसके बाद पुलिस ने अपनी टीमें लगाईं और निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन से उसे गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस को शुरुआती तफ्तीश में पता चला है कि उसने रायबरेली, रामपुर, लखनऊ और दिल्ली के प्रीत विहार में कई महिलाओं को अपना शिकार बनाया।
Loving Newspoint? Download the app now