पूर्णिया: बिहार के पूर्णिया जिले के मधुबनी थाना क्षेत्र में रहने वाला सत्यम ठाकुर नाम का एक नौवीं कक्षा का छात्र अचानक लापता हो गया है। सत्यम बिना किसी को बताए, बिना जूते-चप्पल, मोबाइल या पैसे लिए घर से निकल गया। परिवार वालों का मानना है कि सत्यम प्रेमानंद जी महाराज के प्रवचनों से प्रभावित होकर आध्यात्मिक खोज के लिए गया है। उसने घर छोड़ने से पहले एक पत्र भी लिखा था, जिससे उसकी आध्यात्मिक प्रेरणा का पता चलता है। यूट्यूब पर देखता था प्रेमानंद जी महाराज के प्रवचन सत्यम के परिवार वालों ने बताया कि वह पिछले एक साल से प्रेमानंद जी महाराज के प्रवचन यूट्यूब पर देखता था। उन प्रवचनों का उस पर गहरा असर हुआ था। वह अक्सर अपनी कॉपी में 'राधे-राधे' लिखता रहता था। वह हमेशा अपने विचारों में खोया रहता था। सत्यम ने घर से निकलने से पहले अपनी मां और बहन को एक भावुक पत्र लिखा है। उस पत्र में उसने लिखा है कि मां और दीदी, आप दोनों के आशीर्वाद से आज मैं आध्यात्मिक रास्ते पर निकल रहा हूं। आप बस आशीर्वाद दें कि मेरा हर समय राधा मां के नाम जपते हुए और चिंतन में बीते। राधे-राधे मां दीदी। मेरा अंतिम प्रणाम स्वीकार करें। एक स्कूल में काम करती हैं सत्यम की मांसत्यम की मां गीता ठाकुर एक स्कूल में काम करती हैं। उन्होंने तुरंत मधुबनी थाने में बेटे के लापता होने की खबर दी। थानाध्यक्ष सूरज प्रसाद ने बताया कि उन्हें सत्यम का लिखा पत्र भी मिला है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस सत्यम को ढूंढ रही है। उन्होंने कटिहार रेलवे स्टेशन और कई अन्य जगहों पर खोजबीन की है। लेकिन अभी तक उसका कोई पता नहीं चला है। सत्यम के मामा अमित मिश्रा ने बताया कि वह पढ़ाई में हमेशा अच्छा था। वह बड़ा होकर अफसर बनना चाहता था। लेकिन पिछले कुछ समय से वह आध्यात्मिकता की ओर आकर्षित हो रहा था। कौन हैं प्रेमानंद जी महाराजबता दें कि प्रेमानंद जी महाराज वृंदावन के एक प्रसिद्ध संत हैं। वे युवाओं को भक्ति और संन्यास के रास्ते पर चलने के लिए प्रेरित करते हैं। उनके प्रवचन गहरे होते हैं। वे संयम और ध्यान के बारे में बताते हैं। माना जा रहा है कि प्रेमानंद जी महाराज के प्रवचनों से प्रभावित होकर सत्यम ने घर छोड़ा है। फिलहाल पुलिस सत्यम की तलाश कर रही है।
You may also like
Abhilasham: एक रोमांटिक ड्रामा जो जल्द ही OTT पर आएगा
Happy Birthday Sandeep Sharma: इंडिया को वो अंडररेटेड गेंदबाज़ जिन्हें IPL में Virat Kohli को सबसे ज्यादा बार किया OUT
केकेआर प्लेऑफ से बाहर, फिंच ने कहा- अपनी हालत के खुद जिम्मेदार हैं नाइटराइडर्स
क्यों जरूरी है बारिश में नहाना, आसमान से गिरे 'अमृत' से मिलते हैं अनगिनत फायदे
गणपति के गुणों को करें अपने जीवन में पालन, होगा लाभ