मूलांक 1: कानूनी मामलों में सफलता मिलेगी
आपके लिए आज का दिन मान-प्रतिष्ठा का समय है। कुछ न कुछ बातें आपके विचारों को प्रभावित भी करने वालि होंगी। कानूनी मामलों में सफलता के मौके मिलेंगे।
मूलांक 2: नई नौकरी मिलने की संभावना
आमदनी में वृद्धि के योग है लेकिन किसी कारण से खर्चों की अधिकता भी बढ़ने वाली है। जो लोग रोजगार की तलाश में हैं उन्हें अभी मौके मिल सकते हैं।
मूलांक 3: काम को लेकर सजग बनें
नई जगह पर भ्रमण के मौके मिलेंगे। इस समय कुछ कारणों से लोगों के साथ सही से बातचीत न हो पाए। कुछ कारणों से मन में संदेह भी रहने वाला है, इसलिए काम को लेकर सजग बने रहना जरूरी है।
मूलांक 4: अधूरे काम पूरे होंगे
लंबी अवधि से रुके हुए कार्य पूर्ण होते दिखाई देने वाले हैं। वाणी और व्यक्तित्व के प्रभाव से आपका लोगों पर असर भी दिखाई देने वाला है।
मूलांक 5: किसी के सहयोग से घाटे से निपट पाएंगे
जो लोग अपने कामों में घाटे की स्थिति से परेशान हैं, उन्हें अब थोड़ी राहत भी मिलने वाली है। किसी का सहयोग मिलने से घाटे से उबरने के बेहतर मौके मिलेंगे।
मूलांक 6: साहस से आगे बढ़ें
वैवाहिक संबंधों के कारण पारिवारिक माहौल थोड़ा उथल-पुथल वाला दिखाई दे सकता है। इस समय पर काम का दबाव भी अधिक रहने वाला है। साहस से आगे बढ़ना होगा।
मूलांक 7: कार्य में सफलता मिलेगी
कार्य में सफलता, के लिए आपको रणनीति से आगे बढ़ने की जरुरत है। आमदनी के नये स्त्रोत भी मिल सकते हैं। अपने स्वास्थ्य का ख्याल रखना चाहिए अन्यथा परेशानी अधिक हो सकती है।
मूलांक 8: बच्चों के साथ किसी बात को लेकर मनमुटाव होगा
माता-पिता के साथ बच्चों के रिश्तों में थोड़ी तनातनी हो सकती है लेकिन जल्द ही स्थिति सामान्य होने लगेगी। मेहमानों की आवाजाही काम बढ़ाने वाली हो सकती है।
मूलांक 9: उच्च अधिकारियों के साथ मीटिंग बढ़ेगी
उच्च अधिकारियों के साथ बैठकों का दौर चलने वाला है। कोई बाहरी व्यक्ति आपके तनाव को परेशानी देने वाला हो सकता है। परिजनों से मतभेद के कारण तनाव हो सकता है।
You may also like
डोनाल्ड ट्रंप की वो नीतियां, जिनसे भारत की बढ़ सकती है परेशानी
US Election Results 2024: Tech Titans Celebrate Trump's Triumphant Return to the White House
राष्ट्रपति मुर्मु आज गोवा में आईएनएस विक्रांत पर सवार होकर देखेंगी समुद्री अभियान
Weather update: राजस्थान के मौसम में घुलने लगी ठंड, माउंट आबू में पारा 11.8 डिग्री किया गया दर्ज, जाने कैसा रहेगा मौसम
Sirohi एबीवीपी इकाई ने की परीक्षा आवेदन तिथि बढ़ाने की मांग, सौंपा ज्ञापन