Next Story
Newszop

सासू मां का देसी तेल फूंकता है कैटरीना के बालों में जान, प्याज-आंवला से होगा तैयार, दो गुनी तेजी से बढ़ेंगे बाल

Send Push
कैटरीना कैफ की खूबसूरती और एक्ट्रेस के एलिगेंट अंदाज की दुनिया दीवानी है। वैसे, तो महिलाएं हो या पुरुष हर कोई एक्ट्रेस की तारीफों के पुल बांधते नहीं थकते हैं, लेकिन इस आर्टिकल में हम खासतौर पर महिलाओं की बात करने वाले हैं। दरअसल, महिलाएं एक्ट्रेस की ही तरह सॉफ्ट और स्पॉटलेस स्किन पाना चाहती हैं, लेकिन ये क्रेज सिर्फ स्किन तक नहीं रुकता है। अक्सर कैटरीना कैफ से इंटरव्यू के दौरान पूछा जाता है कि उनके लंबे, घने और मोटे बालों के पीछे क्या राज है?
बता दें कि 42 साल की कैटरीना कैफ अपनी टाइमलेस ब्यूटी और जबरदस्त बालों के लिए मशहूर हैं। ऐसे में एक्ट्रेस ने अपने एक इंटरव्यू में अपनी स्किन और बाल दोनों के ही खुलासा किया है। इस आर्टिकल में हम उनके हेयर सीक्रेट के बारे में बात कर रहे हैं। एक्ट्रेस का हेयर सीक्रेट अपने आप में बहुत खास है। आइए जान लेते हैं, इस सीक्रेट में ऐसी क्या खासियत है?
कैटरीना का हेयर केयर सीक्रेट खास क्यों? image

दरअसल, हम सभी की प्यारी कैटरीना के बालों का ख्याल उनकी बहुत ही क्यूट सी सासू मां रखती हैं। एक्ट्रेस ने इंटरव्यू में बताया कि किस उनकी सासू मां खास तरह के तेल को घर पर बनाती हैं। एक्ट्रेस ने कहा कि 'ये सबसे बेहतरीन हेयर ऑयल है, जिसका मैं इस्तेमाल करती हूं। मैं इसमें इस्तेमाल होने वाली सभी चीजों के बारे में नहीं जानती, लेकिन मुझे पता है कि इस तेल में प्याज और आंवले का इस्तेमाल होता है।

इसके अलावा, ऑयल में एवोकैडो भी डाला जाता है।' एक्ट्रेस ने बताया कि इस नुस्खे दो या तीन अन्य चीजें भी थीं, जो उन्हें याद नहीं हैं। आप इसे लोहे के बर्तन में उबालें और लगभग 24 घंटे तक रखे रहने दें। घरेलू नुस्खे बालों के लिए बहुत फायदेमंद होते हैं।


आइए इस तेल की सामग्री के बारे में जानें image
  • प्याज
  • आंवला
  • एवोकाडो
  • नारियल तेल
  • एसेंशियल ऑयल

(नोट: आप सामग्री की मात्रा अपने हिसाब से तय कर सकते हैं)



नुस्खा बनाने की विधि image

इस नुस्खे को तैयार करने के लिए आपको प्याज को अच्छी तरह से काट लेना है और एवोकाडो को मैश कर लें। अब आपको इस तेल को बनाने के लिए बिल्कुल लो फ्लेम में गैस जलाकर लोहे की कढ़ाई को रखना है। इस कढ़ाई में नारियल का तेल भरना है।

अब प्याज और आंवले के पाउडर या जूस को डाल देना है। बता दें कि प्याज के काले होने के बाद आपको इसमें एसेंशियल ऑयल की कुछ बूंदें मिला लेनी है। अब आपको एक तेल को 24 घंटे के लिए छोड़ देना है। बाद में तेल को किसी डब्बे में छानकर रख लें।


इस तेल से होने वाले फायदे image

कैटरीना कैफ की सासू मां के इस खास तेल से बालों की कई समस्याओं से बचा जा सकता है। इस तेल को लगाकर आप बालों का झड़ना रोक सकते हैं। इससे हेयर ग्रोथ बढ़ती है, डैंड्रफ की समस्या से बचा जा सकता है, बालों को नेचुरल चमक मिलती है और हेयर रिपेयर में मदद मिलती है। आप हफ्ते में 2 बार इस तेल को स्कैल्प में लगा सकते हैं। आइए अब तेल में इस्तेमाल हुए इंग्रेडिएंट्स से होने वाले लाभों के बारे में जानते हैं।


प्याज के फायदे image

प्याज का रस बालों के लिए बहुत फायदेमंद होता है। इसमें सल्फर, एंटी-ऑक्सीडेंट और एंटी-बैक्टीरियल गुण होते हैं, जो हेयर फॉल रोकते हैं। इससे रूसी को कम करने और बालों के विकास को बढ़ाने में मदद मिलती है।





कैटरीना कैफ बालों में कौन सा तेल लगाती हैं?​


आंवला के फायदे image

आंवला बालों के लिए बहुत गुणकारी ऑप्शन होता है। इससे बालों के विकास को बढ़ावा मिलता है, डैंड्रफ को कम करने, बालों को मजबूत बनाने और समय से पहले सफेद होने से रोकने में मदद मिलती है। बता दें कि आंवला में मौजूद विटामिन-सी और एंटीऑक्सीडेंट बालों के रोम को पोषण देते हैं और उन्हें नुकसान से बचाते हैं।


एवोकाडो के फायदे image

एवोकाडो बालों के लिए कई गुना फायदेमंद होता है। इससे बालों को मजबूत, चमकदार और मुलायम बनाया जा सकता है। इसके अलावा, ये बालों को बढ़ाने, रूसी कम करने और बालों का टूटना कम करने में मदद करता है।





(डिस्क्लेमर: लेख में दिए गए नुस्खे की जानकारी व दावे पूरी तरह से यूट्यूब पर प्रकाशित वीडियो पर आधारित हैं। एनबीटी इसकी सत्यता, सटीकता और असर की जिम्मेदारी नहीं लेता है। किसी भी तरह के नुस्खे को आजमाने से पहले किसी एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।)

Loving Newspoint? Download the app now