हरारे: टी20 के खेल में हर गेंद पर रोमांच होता है। कब किसकी तरफ गेम पलट जाए कहना मुश्किल है। ऐसा ही कुछ देखने को मिला साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए त्रिकोणीय सीरीज के फाइनल मुकाबले में। जिम्बाब्वे के हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेले गए इस मैच में न्यूजीलैंड की टीम सिर्फ 3 रन से जीत हासिल कर सीरीज को अपने नाम कर लिया। फाइनल मुकाबले के अंतिम ओवर तक न्यूजीलैंड की टीम के लिए जीत दूर-दूर तक नहीं दिख रही थी, लेकिन मैट हेनरी की कातिलाना बॉलिंग और कीवी फिल्डरों के कमाल ने करिश्मा कर दिया।
दरअसल न्यूजीलैंड की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 180 रन का स्कोर खड़ा किया था। इसके जवाब में साउथ अफ्रीका की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 19 ओवर तक लगभग अपनी जीत सुनिश्चित कर ली थी, लेकिन कहते हैं ना, क्रिकेट में जब अंतिम गेंद नहीं डाली जाती मैच का नतीजा किसी के भी पक्ष में जा सकता है। ऐसा ही कुछ देखने को भी मिला और आखिरी ओवर में बाजी पलट गई।
कैसा था अंतिम ओवर का रोमांच?
181 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका की टीम ने 19वें ओवर की समाप्ति तक 4 विकेट पर 174 रन बना लिए थे। अंतिम ओवर में जीत के लिए 7 की जरूरत थी, जबकि 6 विकेट हाथ में बचे हुए थे। साउथ अफ्रीका के लिए डेवाल्ड ब्रेविस 31 रन बनाकर खेल रहे थे जबकि जॉर्ज लिंडे ने 10 रन बनाए थे। ब्रेविस क्रीज पर सेट थे। ऐसे में उनके लिए 6 गेंद पर 7 बनाना मुश्किल काम नहीं था। वहीं न्यूजीलैंड के लिए अंतिम ओवर मैट हेनरी करने आए।
हेनरी की पहली गेंद का सामना ब्रेविस ने किया और उस पर कोई रन नहीं बना पाए। इसके बाद दूसरी गेंद पर ब्रेविस ने हवाई फायर की, लेकिन माइकल ब्रेसवेल ने एक अविश्वसनीय कैच लेकर न्यूजीलैंड की टीम में जान फूंक दी। साउथ अफ्रीका को अब 4 गेंद पर 7 रन बनाने थे। ब्रेविस के आउट होने के बाद कॉर्बिन बॉस बैटिंग के लिए। कॉर्बिन ने तीसरी गेंद पर एक जोरदार शॉट लगाया। इस गेंद पर भी माइकल ब्रेसवेल ने शानदार एफर्ट किया, लेकिन कैच नहीं ले पाए। ऐसे में कॉर्बिन ने भाग कर 2 रन पूरे किए।
3 गेंद में नहीं बन पाए 5 रन
चौथी गेंद पर एक बार फिर हेनरी के सामने कॉर्बिन खड़े थे। इस गेंद पर हेनरी ने एक सिंगल चुराया और स्ट्राइक लिंडे को दिया। ओवर की 5वीं गेंद पर लिंडे ने सोचा कि सिक्स मारकर मैच को खत्म किया जाए, लेकिन इस बार डेरिल मिचेल ने फ्लाइंग कैच लेकर उनका काम तमाम कर दिया। अब आखिरी गेंद पर जीत के लिए चार रन चाहिए थे, लेकिन नए बल्लेबाज सेनुरन मुथुस्वामी चौका नहीं लगा पाए। इस तरह साउथ अफ्रीका की टीम 20 ओवर में 6 विकेट पर 177 रन ही बना सकी।
दरअसल न्यूजीलैंड की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 180 रन का स्कोर खड़ा किया था। इसके जवाब में साउथ अफ्रीका की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 19 ओवर तक लगभग अपनी जीत सुनिश्चित कर ली थी, लेकिन कहते हैं ना, क्रिकेट में जब अंतिम गेंद नहीं डाली जाती मैच का नतीजा किसी के भी पक्ष में जा सकता है। ऐसा ही कुछ देखने को भी मिला और आखिरी ओवर में बाजी पलट गई।
कैसा था अंतिम ओवर का रोमांच?
181 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका की टीम ने 19वें ओवर की समाप्ति तक 4 विकेट पर 174 रन बना लिए थे। अंतिम ओवर में जीत के लिए 7 की जरूरत थी, जबकि 6 विकेट हाथ में बचे हुए थे। साउथ अफ्रीका के लिए डेवाल्ड ब्रेविस 31 रन बनाकर खेल रहे थे जबकि जॉर्ज लिंडे ने 10 रन बनाए थे। ब्रेविस क्रीज पर सेट थे। ऐसे में उनके लिए 6 गेंद पर 7 बनाना मुश्किल काम नहीं था। वहीं न्यूजीलैंड के लिए अंतिम ओवर मैट हेनरी करने आए।
MATT HENRY DEFENDED 7 RUNS IN THE LAST OVER IN THE TRI-SERIES FINAL 🤯 pic.twitter.com/p4OaFMDCVv
— Johns. (@CricCrazyJohns) July 26, 2025
हेनरी की पहली गेंद का सामना ब्रेविस ने किया और उस पर कोई रन नहीं बना पाए। इसके बाद दूसरी गेंद पर ब्रेविस ने हवाई फायर की, लेकिन माइकल ब्रेसवेल ने एक अविश्वसनीय कैच लेकर न्यूजीलैंड की टीम में जान फूंक दी। साउथ अफ्रीका को अब 4 गेंद पर 7 रन बनाने थे। ब्रेविस के आउट होने के बाद कॉर्बिन बॉस बैटिंग के लिए। कॉर्बिन ने तीसरी गेंद पर एक जोरदार शॉट लगाया। इस गेंद पर भी माइकल ब्रेसवेल ने शानदार एफर्ट किया, लेकिन कैच नहीं ले पाए। ऐसे में कॉर्बिन ने भाग कर 2 रन पूरे किए।
3 गेंद में नहीं बन पाए 5 रन
चौथी गेंद पर एक बार फिर हेनरी के सामने कॉर्बिन खड़े थे। इस गेंद पर हेनरी ने एक सिंगल चुराया और स्ट्राइक लिंडे को दिया। ओवर की 5वीं गेंद पर लिंडे ने सोचा कि सिक्स मारकर मैच को खत्म किया जाए, लेकिन इस बार डेरिल मिचेल ने फ्लाइंग कैच लेकर उनका काम तमाम कर दिया। अब आखिरी गेंद पर जीत के लिए चार रन चाहिए थे, लेकिन नए बल्लेबाज सेनुरन मुथुस्वामी चौका नहीं लगा पाए। इस तरह साउथ अफ्रीका की टीम 20 ओवर में 6 विकेट पर 177 रन ही बना सकी।
You may also like
दो दिन सेˈ भूखी थी; पड़ोसी से आटा मांगा तो चरित्रहीन कहकर पीटा; दो बच्चों के साथ मौत को लगाया गले
जयपुर: प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्र ने की आत्महत्या
हरदाेई में आरओ और एआरओ की परीक्षा शांतिपूर्वक संपन्न
फुटबॉल क्लब आर्सेनल ने स्ट्राइकर विक्टर ग्योकरेस के साथ करार किया
देवास: इंदौर-बैतूल हाईवे पर पेड़ से टकराने के बाद अनियंत्रित हुई कार खाई में गिरी, तीन लोगों की मौत