बांका: जिले के शंभूगंज थाना क्षेत्र में मामा-भांजा की जोड़ी मिलकर चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रही थी। ये जोड़ी न केवल विद्यालय से उपकरण चुराती थी, बल्कि बाजार में भी सामानों की चोरी करती थी। पुलिस ने इस गैंग का भंडाफोड़ कर दिया है। पुलिस ने भांजे अभिषेक कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया, जबकि मुख्य सरगना मामा सूची यादव अब भी फरार है। स्कूल से चुराया मोटर सूत्रों के अनुसार, करीब एक सप्ताह पहले बांका जिले के शंभूगंज प्रखंड अंतर्गत चौतरा स्थित विद्यालय परिसर से सर्विसेबल मोटर की चोरी हुई थी। इस संबंध में विद्यालय प्रभारी संजय कुमार ने शंभूगंज थाना में अज्ञात चोरों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। मामले की छानबीन के दौरान पता चला कि चोरी की गई मोटर को चौतरा गांव निवासी सूची यादव ने अपने भांजे अभिषेक कुमार को करसोप बुलाकर सौंपा था। अभिषेक ने उसे बाजार स्थित लक्ष्मी स्वीट्स के संचालक छंगुरी को बेच दिया। काजू किशमिश चोरीचोरी की घटनाओं की जांच के दौरान पुलिस को एक और अहम सुराग तब मिला जब अभिषेक कुमार अगले दिन बाजार स्थित पप्पू फल दुकान में काजू और किशमिश चोरी करता पकड़ा गया। यह पूरी घटना समीप स्थित विद्यार्थी पुस्तक भंडार में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। इसी फुटेज के आधार पर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए अभिषेक कुमार, अजीत यादव और मिठाई दुकानदार छंगुरी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया। चोर मामा फरार पुलिस अभी भी मुख्य आरोपी सूची यादव की तलाश कर रही है। इस संबंध में शंभूगंज थाना प्रभारी मंटू कुमार ने बताया कि फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है और जल्द ही उसे भी पकड़ लिया जाएगा। स्थानीय लोगों में इन घटनाओं को लेकर आक्रोश है और वे दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई और खुलासे की सराहना भी की जा रही है।
You may also like
आखिर कौन है हरियाणा का वो शख्स जिसे खुद PM Modi ने अपने हाथों से पहनाए जूते ? पूरी की 14 साल की प्रतिज्ञा
राजस्थान के चितौडगढ़ में रेवेन्यू इंस्पेक्टर चला रहा था घूसखोरी का 'खेल' ACB ने दलाल को दबोचा
“मुकाबला करने से बेहतर है खरीदना”- क्या मार्क जकरबर्ग को भारी पड़ेगा यह बयान?
रेलवे ग्रुप D वैकेंसी 2025: सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका
उत्तर प्रदेश लेखपाल भर्ती 2025: 5000 पदों पर आवेदन प्रक्रिया जल्द शुरू