Next Story
Newszop

सऊदी के पानी में कट गई पाकिस्तान की केबल, भारत के पड़ोसी की इंटरनेट स्पीड पर लग सकता है 'ब्रेक'

Send Push
Pakistan Internet Issue : समंदर के नीचे बिछा इंटरनेट का जाल दुनियाभर के देशों को आपस में जोड़ता है। कई बार ऐसा होता है कि सबमरीन केबलों के कटने से इंटरनेट कनेक्‍ट‍िविटी में बाधा आती है। इसका ताजा शिकार पाकिस्‍तान हुआ है। पाकिस्‍तान के करोड़ों लोगों की इंटरनेट स्‍पीड पर ब्रेक लग सकता है। वह स्‍लो इंटरनेट से जूझ सकते हैं। रिपोर्टों के अनुसार, पाकिस्तान टेलीकम्युनिकेशंस लिमिटेड (PTCL) की तरफ से बताया गया है कि सऊदी अरब के पानी में कुछ इंटरनेट केबलें कट गई हैं, जिसकी वजह से इंटरनेट की स्‍पीड स्‍लो हो सकती है। इसका असर पूरे पाकिस्‍तान में दिखाई दे सकता है।







ज्‍यादा लोग चलाएंगे नेट तो होगा स्‍लो डॉन की रिपोर्ट के अनुसार, यह समस्‍या तब आ सकती है, जब एकसाथ ज्‍यादा लोग इंटरनेट चलाएंगे। पीक आवर्स के दौरान समस्‍या देखने को मिल सकती है। रिपोर्ट के अनुसार, यह समस्‍या SMW4 और IMEWE नेटवर्क में आई है। पीटीसीएल अपने विदेशी पार्टनरों के साथ मिलकर इसे दुरुस्‍त करने में जुटा हुआ है। पाकिस्‍तान में पहले ही ऐसी परेशानी देखी गई है। समंदर में केबलों के कटने की वजह से इंटरनेट स्‍लो पड़ गया था।







जेद्दा के पास कट गई सबमरीन केबल रिपोर्ट के अनुसार, PTCL ने सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म X बताया है कि सऊदी अरब की राजधानी जेद्दा के पास सबमरीन केबल कटने से SMW4 (दक्षिण एशिया-मध्य पूर्व-पश्चिम एशिया) और IMEWE (भारत-मध्य पूर्व-पश्चिमी यूरोप) नेटवर्क की बैंडविड्थ क्षमता पर असर पड़ा है। इसका सीधा मतलब है कि पीक आवर्स में इंटरनेट स्‍पीड स्‍लो हो सकती है, जब एकसाथ हजारों-लाखों लोग नेट चलाएंगे।







दूसरे उपाय भी तलाशे जा रहे रिपोर्टों के अनुसार, जल्‍द उपाय ना क‍िए जाने पर असर गंभीर हो सकता है, इसल‍िए मामले को देख रही टीमें दूसरे रास्‍ते भी खोज रही हैं। वो ऑप्‍शनल बैंडविड्थ की व्‍यवस्‍था कर रही हैं, जिससे इस दिक्‍कत का प्रभाव कम होगा। इंटरनेट स्‍लो होने पर लोगों को बफर‍िंग का सामना करना पड़ सकता है। कई वेबसाइटों को खोलने में रुकावट आ सकती है। इसी साल जनवरी में सबमरीन केबलों में खराबी की वजह से पाकिस्‍तान के लोगों को स्‍लो इंटरनेट से जूझना पड़ा था। बहरहाल, इस पूरे मामले में लोगों से अपील की गई है कि वो सब्र रखें। जल्‍द से जल्‍द समस्‍या को सुलझाने का आश्‍वासन भी पाकिस्‍तान की जनता को दिया गया है।





गौरतलब है कि पाकिस्‍तान में लंबे वक्‍त से इंटरनेट की समस्‍या बनी हुई है। अक्‍सर केबलों में खराबी या अन्‍य कारणों से वहां इंटरनेट स्‍लो पड़ जाता है। 5 सितंबर को ही पाकिस्‍तान के बलूचिस्‍तान में तमाम हिस्‍साें में इंटरनेट बंद कर दिया गया था। पाकिस्‍तान में अबतक 5जी मोबाइल इंटरनेट भी लॉन्‍च नहीं हो पाया है।
Loving Newspoint? Download the app now