चुस्की से करोड़ों का बिजनेस

बचपन में हममें से ज्यादातर ने अपने आस-पड़ोस की दुकानों या साइकिल पर बेचने वालों से चुस्कियां खरीदी हैं। स्कूल से लौटते समय चुस्की खाना एक आम बात हुआ करती थी। अलग-अलग फ्लेवर की चुस्की हर किसी को पसंद आती थी। लेकिन, स्कूल के बाद ये चुस्कियां कहीं गायब हो गईं। आज भी बहुत से लोगों को अपने बचपन की ये मीठी यादें ताजा हैं। क्या आपने कभी सोचा था कि कोई इस चुस्की से करोड़ों का बिजनेस खड़ा कर सकता है? हैदराबाद के रवि और अनुजा काबरा ने यह कर दिखाया है। उन्होंने 'स्किप्पी आइस पॉप्स' नाम से एक स्टार्टअप शुरू किया है। यह स्टार्टअप लोगों को खूब पसंद आ रहा है।
2020 में ऐसे हुई शुरुआत

रवि और अनुजा काबरा को फूड एंड बेवरेज (F&B) इंडस्ट्री में 17 साल से ज्यादा का अनुभव है। उन्होंने मल्टी नेशनल कंपनियों (MNCs) के साथ काम किया है। आइस पॉप की कमी को देखते हुए उन्होंने इस मार्केट को समझा। इसके लिए उन्होंने रिसर्च भी की। तेलंगाना के शमशाबाद में उन्होंने एक मैन्युफैक्चरिंग यूनिट शुरू की। वे अपनी पसंदीदा 'चुस्की' को हेल्दी और टेस्टी बनाना चाहते थे। उन्होंने इसे 100% नेचुरल बनाने का फैसला किया। काबरा कपल ने स्किप्पी आइस पॉप्स की शुरुआत 2020 में कोरोना महामारी से ठीक पहले की थी। वे चाहते थे कि लोग चुस्की के प्यार को फिर से महसूस करें। कंपनी ने रास्पबेरी, ऑरेंज, मैंगो ट्विस्ट, बबलगम, कोला और लेमन जैसे छह फ्लेवर में आइस पॉप्स लॉन्च किए।
1 करोड़ की डील हासिल की

रवि और अनुजा शॉर्क टैंक इंडिया सीजन 1 में भी दिखाई दिए। जजों को उनका आइडिया और फ्लेवर बहुत पसंद आए। उन्हें 1 करोड़ रुपये से ज्यादा की फंडिंग मिली। सभी जजों (शार्क्स) ने मिलकर इस कंपनी में निवेश किया। शार्क टैंक इंडिया पर आने से पहले स्किप्पी की ग्रोथ बहुत ज्यादा नहीं थी। वे हर महीने चार से पांच लाख रुपये का बिजनेस कर रहे थे। लेकिन, शो पर आने के बाद स्किप्पी आइस पॉप्स की बिक्री बहुत बढ़ गई।यह महीने में 2 करोड़ रुपये तक पहुंच गई। उन्हें ऑनलाइन 20,000 से ज्यादा ऑर्डर मिलने लगे।
आज करोड़ों का कारोबार

रवि और अनुजा ने ग्राहकों तक आसानी से पहुंचने के लिए एक नया तरीका निकाला। उन्होंने स्किप्पी फ्रीजर बाइक लॉन्च की। इससे ग्राहकों को उनके घरों तक आइस पॉप्स मिल जाते हैं। फ्रीजर होने से आइस पॉप्स हमेशा खाने के लिए तैयार रहते हैं। स्किप्पी ने इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स को कस्टमाइज करने वाली कंपनी BikeWO से 100 से ज्यादा बाइक्स ऑर्डर की थीं। उन्होंने BikeWo के साथ मिलकर स्किप्पी ईवी फ्रीजर बाइक लॉन्च की। यह बाइक आधुनिक तकनीक से लैस है। स्किप्पी आइस पॉप्स अभी हैदराबाद में 1,500 से ज्यादा दुकानों पर उपलब्ध हैं। इसके अलावा, अमेजन और फ्लिपकार्ट से भी इन्हें खरीदा जा सकता है। एक पॉप की कीमत लगभग 20 रुपये है। ये अलग-अलग कॉम्बिनेशन में आती हैं। छह फ्लेवर वाले 12 पॉप्स के बॉक्स से इसकी शुरुआत होती है। स्किप्पी आइस पॉप्स की सफलता दिखाती है कि एक अच्छा आइडिया और कड़ी मेहनत से कुछ भी मुमकिन है। रवि और अनुजा काबरा ने अपने बचपन की यादों को एक सफल बिजनेस में बदल दिया। आज उनकी कंपनी करोड़ों रुपये का कारोबार कर रही है। वित्त वर्ष 2022-23 में कंपनी का रेवेन्यू 40 गुना बढ़कर 15.4 करोड़ रुपये हो गया। यह कहानी उन लोगों के लिए प्रेरणा है जो अपना बिजनेस शुरू करना चाहते हैं।
You may also like
उत्तराखंड में फिर बदलेगा मौसम: भारी बारिश और आकाशीय बिजली का अलर्ट
Jyoti Malhotra: पहलगाम हमले के बाद एंबेसी में केके लेकर पहुंचे युवक से पाकिस्तान में मिली थी ज्योति, फोटो आए सामने, मिलता था VIP...
(अपडेट) वरिष्ठ राकांपा नेता छगन भुजबल ने मंत्री पद की शपथ ली
मप्र : राजधानी समेत 40 जिलों में आज आंधी-बारिश का अलर्ट, अगले कुछ दिन तक ऐसा ही रहेगा मौसम
राजगढ़ः जिले के छोटे से गांव की बेटी अंजलि भारतीय वन सेवा में चयनित