भोजपुरी सिंगर पवन सिंह ने रविवार, 31 अगस्त को हरियाणवी एक्ट्रेस अंजलि राघव से माफी मांगी थी। क्योंकि उन्होंने अंजलि को लखनऊ के एक इवेंट में गलत तरह से छुआ था, जिसके बाद विवाद हो गया था। उसका वीडियो भी वायरल हुआ था और लोगों ने काफी भला-बुरा कहा था। इसके बाद एक्ट्रेस ने भी इंडस्ट्री छोड़ने का फैसला कर लिया था। अब जब एक्टर की माफी आई तो एक्ट्रेस ने भी उन्हें माफ कर दिया।
दरअसल, एक वीडियो आया था, जिसमें लखनऊ में हुए ‘सईयां सेवा करे’ गाने के प्रमोशनल इवेंट में पवन सिंह बार-बार अंजलि राघव की कमर को छूते हुए नजर आते हैं और कहते हैं कि उनकी कमर पर कुछ लगा है, जो वह हटाने की कोशिश कर रहे हैं और अंत में बोलते हैं कि कुछ नहीं था। इस दौरान तो अंजलि ने मुस्कुराकर बात टाल दी थी। लेकिन 30 अगस्त को एक्ट्रेस ने कहा कि वह अपमानित महसूस कर रही हैं और उन्होंने भोजपुरी फिल्म उद्योग छोड़ने का फैसला किया है। फिर पवन सिंह ने माफी मांगी और अंजलि ने रिएक्ट किया।
अंजलि राघव ने पवन सिंह को माफ किया
अंजलि ने इंस्टाग्राम पर पवन सिंह की माफी को शेयर करते हुए लिखा, 'पवन सिंह जी ने अपनी गलती की माफी मंगा ली है। वो मुझसे बड़े हैं और सीनियर आर्टिस्ट हैं... मैंने उन्हें माफ कर दिया है... मैं इस बात को और आगे नहीं बढ़ाना चाहती जय श्री राम।'
पवन सिंह ने माफी मांगी थी
बता दें कि पवन सिंह ने ‘इंस्टाग्राम’ पर एक पोस्ट में इस घटना के लिए माफी मांगी और स्पष्ट किया कि 'उनके मन में अंजलि के प्रति कोई गलत इरादा' नहीं था। उन्होंने कहा था, 'अंजलि जी, व्यस्तता के कारण मैं आपका लाइव कार्यक्रम नहीं देख पाया। जब मुझे इस मामले के बारे में पता चला, तो मुझे बहुत बुरा लगा। आपके प्रति मेरा कोई गलत इरादा नहीं था क्योंकि हम सभी कलाकार हैं। फिर भी, अगर आपको मेरे किसी भी आचरण या व्यवहार से ठेस पहुंची है, तो मैं उसके लिए तहे दिल से माफी मांगता हूं।'
दरअसल, एक वीडियो आया था, जिसमें लखनऊ में हुए ‘सईयां सेवा करे’ गाने के प्रमोशनल इवेंट में पवन सिंह बार-बार अंजलि राघव की कमर को छूते हुए नजर आते हैं और कहते हैं कि उनकी कमर पर कुछ लगा है, जो वह हटाने की कोशिश कर रहे हैं और अंत में बोलते हैं कि कुछ नहीं था। इस दौरान तो अंजलि ने मुस्कुराकर बात टाल दी थी। लेकिन 30 अगस्त को एक्ट्रेस ने कहा कि वह अपमानित महसूस कर रही हैं और उन्होंने भोजपुरी फिल्म उद्योग छोड़ने का फैसला किया है। फिर पवन सिंह ने माफी मांगी और अंजलि ने रिएक्ट किया।
Paua Star Pawan Singh on the live stage ढोडी चाटने ki kosis karte hua 🙂
— Spirit of Hindu Women (@SpiritHindWomen) August 28, 2025
Do sabdah Power Star ke liye 🙏🏻#PawanSingh #पवन_सिंह pic.twitter.com/k8zIGGuIzo
अंजलि राघव ने पवन सिंह को माफ किया
अंजलि ने इंस्टाग्राम पर पवन सिंह की माफी को शेयर करते हुए लिखा, 'पवन सिंह जी ने अपनी गलती की माफी मंगा ली है। वो मुझसे बड़े हैं और सीनियर आर्टिस्ट हैं... मैंने उन्हें माफ कर दिया है... मैं इस बात को और आगे नहीं बढ़ाना चाहती जय श्री राम।'

पवन सिंह ने माफी मांगी थी
बता दें कि पवन सिंह ने ‘इंस्टाग्राम’ पर एक पोस्ट में इस घटना के लिए माफी मांगी और स्पष्ट किया कि 'उनके मन में अंजलि के प्रति कोई गलत इरादा' नहीं था। उन्होंने कहा था, 'अंजलि जी, व्यस्तता के कारण मैं आपका लाइव कार्यक्रम नहीं देख पाया। जब मुझे इस मामले के बारे में पता चला, तो मुझे बहुत बुरा लगा। आपके प्रति मेरा कोई गलत इरादा नहीं था क्योंकि हम सभी कलाकार हैं। फिर भी, अगर आपको मेरे किसी भी आचरण या व्यवहार से ठेस पहुंची है, तो मैं उसके लिए तहे दिल से माफी मांगता हूं।'
You may also like
विश्व कप 2027 की योजनाओं में शामिल हैं डेविड मिलर : कप्तान टेंबा बावुमा
अरविंद केजरीवाल ने आप कार्यकर्ताओं से पंजाब में बाढ़ पीड़ितों की मदद करने की अपील की
किन्नरों ने स्टेशन पर इंस्पेक्टर को दौड़ाकर पीटा, ट्रेन में वसूली से रोकने पर बवाल!
UCO Bank की एफडी स्कीम: ₹2 लाख जमा पर पाएं ₹28,200 तक फिक्स्ड ब्याज, जानें पूरी डिटेल
पति को छोड़ा, बिना तलाक दूसरी शादी! पुलिस ने महिला और पिता पर ठोकी चार्जशीट