मुल्लांपुर: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को अगर आईपीएल 2025 में अपना अभियान वापस पटरी पर लाना है तो पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच में उसके बल्लेबाजों को बेहतर प्रदर्शन करना होगा।पंजाब के खिलाफ शुक्रवार को बेंगलुरु में खेले गए मैच में टिम डेविड को छोड़कर आरसीबी का कोई भी बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाया और टीम को पांच विकेट से हार का सामना करना पड़ा। अब एक बार फिर दोनों टीमों की भिड़ंत है। इस बार मुकाबला पंजाब के घरेलू मैदान मुल्लांपुर के महाराजा यादवेन्द्र सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम पर है। कैसी होगी मुल्लांपुर की पिच?मुल्लांपुर के इस मैदान पर इस सीजन बहुत कुछ देने को मिला है। सीएसके खिलाफ प्रियांश आर्य ने 39 गेंद पर शतक लगाया तो पंजाब और केकेआर के मैच में गेंदबाजों का दबदबा रहा। 111 रन बनाने के बाद पंजाब ने केकेआर को 95 रनों पर रोक दिया। इसी वजह से पंजाब और आरसीबी के मैच से पहले पिच के बारे में जानना चाहते हैं। पिछले मैच को छोड़ दें तो यहां कि पिच बैटिंग के लिए आसान होती है। पंजाब और आरसीबी के मैच में भी पिच बल्लेबाजों का साथ दे सकती है। पहले बैटिंग चुन सकती है टीमटॉस जीतने वाली टीम इस मैदान पर पहली बैटिंग करना पसंद करती है। यहां रन चेज आसान नहीं है। इस सीजन अभी तक हुए तीनों मैचों में पहले बैटिंग करने वाली टीम ने बाजी मारी है। अब रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स के मैच में भी टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाजी चुन सकती है। मैच की शुरुआत साढ़े 3 बजे से ही हो जाएगी। ऐसे में ओस की बात भी नहीं है। मुल्लांपुर के स्टेडियम में आईपीएल रिकॉर्डकुल मैच- 8पहले बैटिंग करने वाली टीम जीती- 5रनचेज करने वाली टीम जीती- 3सबसे बड़ा स्कोर- 219/6 (पंजाब किंग्स vs चेन्नई सुपर किंग्स)सबसे छोटा स्करो- 95/10 (कोलकाता नाइटराइडर्स vs पंजाब किंग्स)सबसे बड़ी पारी- 103 रन (प्रियांश आर्य)बेस्ट बॉलिंग स्पेल- 4/28 (युजवेंद्र चहल)पहली पारी का औसत स्कोर- 172 रन मुल्लांपुर में कैसा रहेगा मौसम का हाल?उत्तर भारत में गर्मी की शुरुआत हो गई है। कई जगह तो पारा 40 के पार जा चुका है लेकिन मुल्लांपुर में अभी ऐसा नहीं है। मैच की शुरुआत के समय तापमान करीब 34 डिग्री रहने की संभावना है। मैच खत्म होने तक यह 30 डिग्री के आसपास तक आ आएगा। मैच में बारिश की कोई संभावना नहीं है। ऐसे में फैंस को पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच पूरा मुकाबला देखने को मिलने की पूरी उम्मीद है। आरसीबी के बल्लेबाजों को चलना होगाआरसीबी के पास फिल साल्ट, विराट कोहली, कप्तान रजत पाटीदार और लियाम लिविंगस्टोन जैसे धाकड़ बल्लेबाज हैं लेकिन उनके पास वापसी करने का बहुत कम समय है। पाटीदार ने बेंगलुरु में पंजाब के हाथों पराजय के लिए बल्लेबाजों की नाकामी को जिम्मेदार ठहराया था। आरसीबी अभी अंक तालिका में चौथे स्थान पर है और अगर उसे शीर्ष चार में जगह बनाए रखनी है तो उसके बल्लेबाजों को जल्द से जल्द अपने प्रदर्शन में सुधार करना होगा। आरसीबी विस्फोटक शुरुआत प्रदान करने के लिए साल्ट और कोहली पर भरोसा करेगी और मध्य क्रम में स्थिरता प्रदान करने के लिए पाटीदार, लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा, क्रुणाल पंड्या और डेविड पर जिम्मेदारी होगी। पंजाब किंग्स के गेंदबाज लय मेंजहां तक पंजाब किंग्स का सवाल है तो श्रेयस अय्यर की अगुवाई में उसकी टीम लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रही है। उसने सात में से पांच मैच में जीत हासिल की है और वह अंक तालिका में गुजरात टाइटंस और दिल्ली कैपिटल्स के बाद तीसरे स्थान पर है। पंजाब के गेंदबाजों ने अभी तक बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है। अर्शदीप सिंह, जेवियर बार्टलेट और मार्को यानसन तेज गेंदबाजी के मोर्चे पर शानदार रहे हैं, जबकि लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने बीच के ओवरों में महत्वपूर्ण विकेट लेकर खुद को फिर से साबित कर दिया है।
You may also like
अपने भोजन के लिए इंसानी शव के शरीर का यही हिस्सा क्यों चुनते है अघोरी? जब खाते है तो होता है ऐसा मंजर कि…? ∘∘
नेपाल में क्यों की जाती है कुत्तों की पूजा , जानें यहाँ ∘∘
गाजियाबाद पुलिस की नई पहल,अब रिपोर्ट भी दर्ज होगी और घर तक पहुंचेगी FIR की कॉपी
कामाख्या मंदिर का यह गुप्त रहस्य जानकार होश उड़ जाएंगे आपके. दुनिया से था अब तक छुपा। ∘∘
कनाडा में खालिस्तानियों की करतूत, ऐतिहासिक गुरुद्वारे को भी नहीं छोड़ा, दीवारों पर लिखे भारत विरोधी नारे