गेहूं को दी गई है कनक की उपाधि
शास्त्रों में गेहूं को कनक यानी सोना माना गया है। और गेहूं के दान को स्वर्ण दान का दर्जा दिया जाता है। वैसे भी वैशाख मास में गेहूं के दान का विशेष महत्व है। ऊपर से अक्षय तृतीया के दिन गेहूं के दान से स्वर्ण दान के बराबर फल पाया जा सकता है और यह दान करने वालों को मां लक्ष्मी और धन कुबेर की विशेष कृपा होती है। सौभाग्य की प्राप्ति होती है और जीवन में सुख-समृद्धि आती है।
जौ को भी माना गया है स्वर्ण के बराबर
शास्त्रों में जौ को भी सोने के बराबर का दर्जा दिया गया है। अब चूंकि सोना काफी महंगा हो गया है और यह दान करने के लिए आम आदमी की पहुंच से बाहर समझा जाता है। ऐसे में अक्षय तृतीया के दिन जौ का दान करके स्वर्ण दान का फल पाया जा सकता है। माना जाता है कि अक्षय तृतीया पर जौ का दान करने से घर में धन-समृद्धि आती है। वैसे भी जौ भगवान विष्णु को प्रिय है। ऐसे में जौ का दान करके मां लक्ष्मी को प्रसन्न किया जा सकता है।
अक्षय तृतीया पर किन चीजों का दान शुभ

गेहूं और जौ के दान को स्वर्ण दान के बराबर माना गया है। वहीं अक्षय तृतीया पर अन्य कुछ चीजों का दान भी अच्छा माना जाता है। इस दिन गौदान, भूमि दान, तिल का दान, घी का दान, वस्त्रों का दिन, गुड़ का दान, चांदी का दान, नमक का दान, फलों का दान, मटके का दान, शहद का दान और कन्यादान शुभ माना जाता है।
अक्षय तृतीया पर सोना खरीदना शुभ
वैसे तो अक्षय तृतीया पर सोने का दान अक्षय फल की प्राप्ति के लिए शुभ माना जाता है, लेकिन आधुनिक परंपराओं में अक्षय तृतीया के दिन सोना खरीदना भी शुभ माना जाता है। माना जाता है कि अक्षय तृतीया पर सोना खरीदने, नया काम शुरू करने का बड़ा महत्व है। इससे धन समृद्धि में इजाफा होता है। सोने को मां लक्ष्मी का प्रतीक भी माना जाता है। कहा जाता है कि अक्षय तृतीया के दिन सोना खरीदने से मनुष्य के जीवन में सकारात्मकता आती है।
अक्षय तृतीया पर क्या न खरीदें?
अक्षय तृतीया पर जहां सोना खरीदना शुभ माना जाता है, वहीं कुछ चीजों को खरीदना अशुभ माना जाता है। अक्षय तृतीया के दिन नुकीली चीजें, एल्युमीनियम और स्टील के बर्तन, काले रंग की चीजें, काले कपड़े, कांटेदार पौधे आदि चीजों को नहीं खरीदना चाहिए। अगर अक्षय तृतीया पर सोना नहीं खरीद पा रहे हैं तो तुलसी, पीली सरसों, श्रीयंत्र, रूई, जौं, सेंधा नमक आदि भी खरीदना शुभ माना जाता है। इसके अलावा आधुनिक दौर में डिजिटल गोल्ड भी खरीदा जा सकता है। इसे आप गोल्ड ईटीएफ आदि के तौर पर भी डिजिटली खरीद सकते हैं। वहीं घर, वाहन, पीतल के बर्तन, धार्मिक किताबें आदि भी अक्षय तृतीया के दिन खरीदना शुभ माना गया है।
You may also like
अंधविश्वास, जमीन में गड़ा खजाना और बूढ़ी महिला की हत्या, हैरान कर देगी ये कहानी 〥
जीआईपीकेएल कबड्डी लीग का भव्य समापन: मराठी वल्चर और तमिल लायनेस बने चैंपियन
आईपीएल 2025: चहल की हैट्रिक और श्रेयस की दमदार बल्लेबाजी से जीता पंजाब, चेन्नई प्लेऑफ की रेस से बाहर
जिस भाई को बांधती थी राखी उसी के बच्चों की मां बन गई यह टॉप एक्ट्रेस, कई मर्दों से बनाए संबंध 〥
सोने की नदी: थाईलैंड और भारत में सोना खोजने का अनोखा मौका