पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारतीय सेना एक्शन में जुट गई है। बॉर्डर पर पाकिस्तानी सैनिकों को मुंहतोड़ जवाब दिया जा रहा है। इस बड़े घटनाक्रम के बहाने साइबर अपराधी और धोखेबाज अपनी रोटियां सेंकने में जुट गए हैं। वो वॉट्सऐप पर लोगों को भ्रामक और झूठे मैसेज भेज रहे हैं। इन मैसेजों में भारतीय सेना के लिए डोनेशन की अपील की जा रही है। धोखेबाज कह रहे हैं कि 1 रुपये से लेकर कितना भी डोनेशन किया जा सकता है। यह रकम भारतीय सेना को आधुनिक बनाने और उनके कल्याण में खर्च की जाएगी। इस मैसेज की सच्चाई से सरकार ने पर्दा हटाया है। क्या मैसेज आ रहा वॉट्सऐप परवॉट्सऐप पर आ रहा मैसेज कहता है कि अभिनेता अक्षय कुमार के सुझाव के बाद मोदी सरकार ने एक और अच्छा फैसला किया है। दावा किया गया है कि कैबिनेट मीटिंग के बाद मोदी सरकार ने एक बैंक अकाउंट खोला है। यह अकाउंट भारतीय सेना को आधुनिक बनाने और युद्ध में घायल या शहीद हुए सैनिकों की मदद के लिए खोला गया है। मैसेज कहता है कि भारतीय सेना के लिए रोजाना 1 रुपये का डोनेशन काफी है। मैसेज यह भी कहता है कि अकाउंट में जो भी पैसा जमा होगा, उससे सेना और पैरामिलिट्री फोर्सेज के लिए हथियार खरीदे जाएंगे। मैसेज के आखिर में कैनरा बैंक की एक अकाउंट डिटेल शेयर करते हुए दावा है कि अकाउंट आर्मी वेलफेयर से जुड़ा है। क्या है वॉट्सऐप मैसेज की सच्चाईसरकार ने इस वॉट्सऐप मैसेज को गुमराह करने वाला बताया है। सरकार का कहना है कि मैसेज में जिस बैंक अकाउंट का जिक्र है, वह उसका मतलब सेना को आधुनिक बनाने से नहीं है। ना ही हथियारों की खरीद से इस बैंक अकाउंट का कोई संबंध है। सरकार का कहना है कि आर्म्ड फोर्सेज बैटल कैजुअलटी वेलफेयर फंड को सैनिकों के परिवारों को फौरन आर्थिक सहायता देने के लिए खोला गया है। ऐसे सैनिक जो सैन्य ऑपरेशनों में अपनी जान बलिदान करते हैं या घायल हो जाते हैं। पहलगाम हमले के बाद आ रहा मैसेजपीआईबी पर मौजूद जानकारी के अनुसार, यह मैसेज कुछ साल पहले भी वायरल हुआ था और अब एक बार फिर वॉट्सऐप पर लोगों के पास पहुंच रहा है। पहलगाम आतंकी हमले के बाद लोगों में जिस तरह का गुस्सा है, उसे देखकर शायद कुछ धोखेबाज इसका फायदा उठाना चाहते हैं। अगर आपको भी ऐसा कोई मैसेज आता है, तो उसे इग्नोर करें। अपने करीबियों को भी ऐसे मैसेज से सचेत रहने के लिए कहें।
You may also like
राज्यपाल हरिभाऊ बागडे ने भगवान परशुराम जयंती पर दी शुभकामनाएं
48 घंटे पहले ही जेल से आई थी बाहर युवती, बाथरूम के पास पहुंची और; ⤙
तूफानी एक्शन में उतरी राजस्थान पुलिस! 450 अपराधियों की धड़कनें तेज, चार जिलों में मचा हड़कंप
नशीली दवा देकर युवक ने छात्रा के साथ कई बार किया रेप, दौड़े-दौड़े अस्पताल लेकर पहुंचे परिजन; ⤙
मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव की तारीख घोषित, 5 फरवरी को मतदान